दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2020 का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 165 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे पंजाब ने सफलतापूर्वक हासिल किया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2 अंक हासिल किए और 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर जगह बनाई है।

श्रेयस अय्यर ने बताई हार की वजह

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया। इस दौरान दिल्ली के लिए सीजन का तीसरा मैच खेल रहे तुषार देशपांडे ने सिर्फ 2 ओवर में ही 41 रन लुटा दिए। उन्हीं के ओवर में 53 रन की पारी खेलने वाले निकोलस पूरन क्रीज पर सेट हुए थे। मैच हारने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा,

“मुझे लगता है कि हम लगभग 10 रन कम बना पाए, लेकिन हमें इस खेल से बहुत कुछ सीखने को मिला। शिखर की बल्लेबाजी सकारात्मक रही। तुषार ने रन दिए। मुझे यकीन है कि वह वापसी करेंगे।”

शिखर धवन की जिम्मेदार पारी की अय्यर ने की तारीफ

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 61 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 छक्के व 12 चौके लगाए। इसी के सात अब धवन आईपीएल में लगातार 2 मैचों में 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। धवन की शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने 165 रनों का लक्ष्य तय किया, लेकिन पंजाब के सामने धवन की ये पारी फीकी पड़ गई और दिल्ली को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।मगर धवन को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

“शिखर ने विकेट को अच्छी तरह से पढ़ा, स्थिति के अनुकूल, उन्होंने पहली ही गेंद से कड़ी मेहनत की, और युवाओं को संदेश दिया कि विकेट रुक रहा है। अच्छी बात यह है कि खिलाड़ियों को अगले गेम के लिए मजबूती से वापसी करेंगे। हम आज रात मार्क तक नहीं थे, लेकिन मुझे यकीन है कि हम अगली बार जीत के साथ वापसी करेंगे।”