एक बार फिर से सुर्ख़ियों में कुंबले इस दिग्ग्ज ने कहा अनिल के साथ जो कुछ भी हुआ वह सही नहीं था

पिछले एक महीने में भारतीय क्रिकेट काफी ज्यादा चर्चा में बना रहा. टीम के खिलाड़ियों से लेकर बोर्ड में हो रही उठापटक तक काफी चीज़ों के कारण भारतीय क्रिकेट ने एक से डेढ़ महीने में क्रिकेट के बाजार और गलियारों को खासा गर्म बनाये रखा. हम सभी जानते हैं, कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली शर्मनाक हार के तुरंत बाद ही टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया था.

कप्तान के कारण दिया था इस्तीफा 

एक बार फिर से सुर्ख़ियों में कुंबले इस दिग्ग्ज ने कहा अनिल के साथ जो कुछ भी हुआ वह सही नहीं था
PHOTO CREDIT SHOULD: GETTY IMAGES

मंगलवार, 20 जून को अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड {बीसीसीआई} को अपना इस्तीफा दिया था और अपने द्वारा लिखे गये पत्र में यह साफ़ तौर पर लिखा था, कि ”भारतीय कप्तान को मेरे काम करना का तौर तरीका और स्टाइल पसंद नहीं हैं और वह भी यह नहीं चाहते की एक कोच के तौर पर मेरा कार्यकाल आगे बढ़ाया जाए, इसलिए मैंने ही आगे बढ़ने का फैसला किया.”

अनिल कुंबले का यह पत्र सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ. सभी ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इसके बाद आड़े हाथों लिया और काफी बुरा भला भी कहा. क्रिकेट के कई जानकारों ने तो विराट कोहली को कप्तानी के पद से इस्तीफा तक देने की वकालत तक कर दी थी.

दिग्गजों से मिला था समर्थन 

एक बार फिर से सुर्ख़ियों में कुंबले इस दिग्ग्ज ने कहा अनिल के साथ जो कुछ भी हुआ वह सही नहीं था
PHOTO CREDIT SHOULD: GETTY IMAGES

अनिल कुंबले के कोचिंग छोड़ने के बाद सभी ने उनका समर्थन किया था. सभी का ऐसा भी मानना रहा था, कि अनिल कुंबले ने जो फैसला लिया हैं, वह काबिले तारीफ और प्रसंशा के योग्य हैं. हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूदीन ने अपने एक बयान में अनिल कुंबले का समर्थन किया और कई बड़ी बातें भी कही.

मोहम्मद अजहरूदीन ने हाल में ही अपने बयान में ऐसा कहा, कि ”अनिल कुंबले ने अपने आत्मसम्मान को देखते हुए एकदम सही फैसला लिया. मुझे उनके लिए काफी दुःख होता हैं.यह वाकई में काफी दुखद हैं, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था. अनिल कुंबले को मैं अच्छे से जानता हूँ और ,मुझे नहीं लगता उन्होंने कुछ गलत किया. शायद अनिल कुंबले ने उस वक़्त यह सोचा होगा, कि आत्मसम्मान गवाने से बेहतटर हैं दूर हो जाना. मेरे हिसाब से अनिल ने बिलकुल सही फैसला किया.” 

दोनों का रहा हैं काफी पुराना साथ 

एक बार फिर से सुर्ख़ियों में कुंबले इस दिग्ग्ज ने कहा अनिल के साथ जो कुछ भी हुआ वह सही नहीं था

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मोहम्मद अजहरूदीन और अनिल कुंबले ने एक साथ काफी समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवाए दी हैं. दोनों ही खिलाड़ियों का योगदान भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खासा सरहनीय रहा हैं. आप सभी को याद दिला दे, कि अनिल कुंबले ने जब पाकिस्तान के खिलाफ साल 1999 में एक पारी में सभी के सभी दस विकेट लेने के विश्व कीर्तिमान रचा था, उस वक़्त मोहम्मद अजहरूदीन ही टीम इंडिया के कप्तान थे.

अनिल कुंबले पुरे एक साल तक टीम इंडिया के मुख्य कोच बने रहे और उन्ही की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर से नंबर वन बनाने का बड़ा दर्जा प्राप्त किया था.

एक बार फिर से सुर्ख़ियों में कुंबले इस दिग्ग्ज ने कहा अनिल के साथ जो कुछ भी हुआ वह सही नहीं था
PHOTO CREDIT SHOULD: GETTY IMAGES

AKHIL GUPTA

क्रिकेट...क्रिकेट...क्रिकेट...इस नाम के अलावा मुझे और कुछ पता नहीं हैं. बस क्रिकेट...