kolkata-IPL 2021

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अभी तक मजबूत टीमों का प्रदर्शन बुरा और पहले चरण की कमजोर टीमों का प्रदर्शन शानदार हो गया है। इन्हीं टीमों में से एक है कोलकाता नाईट राइडर्स, जो 2016 में खिताब जीत चुकी है। बता दें कि इस चरण में अभी तक वो अपने सभी मैच जीत चुकी है। लेकिन, बता दें कि उसके स्टार बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को घुटने में गंभीर चोट लग गई है और इसके बाद उनके ज्यादातर घरेलू सत्र से बाहर होने की भी संभावना है। बता दें कि वो अब आईपीएल छोड़ कर भारत वापस आ चुके हैं।

अभ्यास करते समय Kuldeep Yadav को लगी चोट

कुलदीप यादव चोट

कोलकाता नाईट राइडर्स के लेग स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) काफी समय से फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में अगर उन्हें फिर से क्रिकेट में वापसी करनी होगी तो काफी ज्यादा समय तक पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। बात दें कि ऐसी खबर है कि कुलदीप को संयुक्त अरब अमीरात में एक अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। उस समय क्षेत्ररक्षण करते समय उनका घुटना मुड़ गया था।

जिसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा दर्द भी हुआ था। आईपीएल के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा पीटीआई को दिए गए बयान के मुताबिक कुलदीप यादव की चोट गम्भीर है उर वो किसी भी मैच में खेल नहीं पाएंगे, इसलिए उन्हें भारत भेज दिया गया है।

Kuldeep Yadav की होगी फिजियोथेरेपी

kuldeep yadav

आईपीएल में एक अभ्यास सत्र के दौरान स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद वो भारत वापस आ गए और मुंबई में उनकी सर्जरी भी हो चुकी है। अब उनकी वापसी में कम से कम चार से छह महीने का समय लग सकता है।

आईपीएल के एक खास सूत्र के मुताबिक घुटने की चोटें आम तौर पर खराब होती हैं। जिसके बाद पहले सर्जरी और फिर एनसीए में फिजियोथेरेपी करवाने के बाद ही ही वो कुछ महीनों में खेलने लायक हो सकते हैं। वैसे अभी तो यह कन्फर्म भी नहीं है कि वो रणजी ट्रॉफी भी खेल सकें।