Kuldeep Yadav Did Run out After Catch Drop

Kuldeep Yadav: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गया. जिसमें न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था.

जोकि काफी गलत साबित हुआ. भारतीय टीम के स्पिनर कीवी बल्लेबाज़ों पर पूरी तरह से हावी रहे. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर महज़ 99 रन बनाए. और भारत ने 6 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया. वहीं पहली पारी के दौरान चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक कैच छोड़ा लेकिन उन्होंने तुरंत उन्होंने अपनी गलती को सुधारा.

Kuldeep Yadav ने अपनी गलती को सुधारा

Kuldeep Yadav

न्यूज़ीलैंड की पारी का 13वां ओवर भारत की तरफ से पार्ट टाइम स्पिनर दीपक हुड्डा डाल रहे थे. उनके ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद मार्क चैपमैन ने रिवर्स स्वीप मारकर ज़्यादा से ज़्यादा रन बटोरने की कोशिश की. लेकिन वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए.

जिसके चलते गेंद थोड़ी देर के लिए हवा में रही. जिसको लपकने के लिए 30 यार्ड सर्कल में खड़े कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने प्रयास किया. लेकिन वह फिसल गए और गेंद तक नहीं पहुंच पाए. ग़ौरतलब है कि इसके तुरंत बाद कुलदीप ने अपनी गलती को सुधारा. दरअसल, शॉट खेलने के बाद चैपमैन ने स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश की.

लेकिन नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े अपने पार्टनर के साथ उनका तालमेल सही नहीं रहा. जिसके चलते वह आधी पिच पर आकर खड़े हो गए. ऐसे में कुलदीप ने तुरंत विकेटकीपर एन्ड की तरफ थ्रो किया. जिसके चलते चैपमैन 14 रन बनाकर आउट हो गए.

6 विकेटों से जीती टीम इंडिया

Team India

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे T20I में टीम इंडिया की गेंदबाज़ी सांतवे आसमान पर ही. खासकर स्पिनर्स ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से कोहराम मचाया. हालांकि अंत में आकर अर्शदीप सिंह ने भी अपनी गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए. ऐसे में भारत के सामने महज़ 100 रनों का लक्ष्य था. जिसे उन्होंने सूर्यकुमार यादव के बूते 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.

यह भी पढ़े: ये क्या बवासीर बना दियो हो….’ पिच को देख BCCI पर लगा बेईमानी का आरोप, फैंस बोले ‘तुम बस ऐसे ही चीटिंग करके जीतोगे…’