Kuldeep Yadav DC vs KKR IPL 2022

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2022 में कहर बरपाते हए नजर आ रहे हैं और हर मैच के बाद उनके विकेट के खाते में इजाफा ही हो रहा है। 28 अप्रैल की रात को दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूदा सीजन की लीग के 41वें मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। जहां कुलदीप ने केकेआर के बल्लेबाजी क्रम को अपने पहले ही ओवर से धाराशाही करना शुरू कर दिया है।

Kuldeep Yadav ने 1 ओवर में झटके 2 विकेट

VIDEO: Kuldeep Yadav अपनी पुरानी टीम के सामने बने काल, 1 ही ओवर में 2 बल्लेबाजों को किया OUT

टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए DC vs KKR मैच में पहली गेंद से ही रन बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शुरूआती 5 ओवर के भीतर ही कोलकाता ने अपने 2 बल्लेबाज खो दिए थे। जिसमें एरॉन फिंच और वेंकटेश अय्यर के बड़े विकेट थे। इसके बाद बाबा इंद्रजीत और कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच साझेदारी पनप रही थी।

जिसे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 8वें ओवर में गेंद हाथ में लेते ही तोड़ दिया। अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने बाबा को लॉन्ग ऑन की दिशा में कैच आउट करवाया और फिर इससे अगली ही गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले सुनील नरेन को भी लेग बीफॉर आउट कर चलता किया। इन दोनों विकेटों के साथ अब कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर-3 की पोजीशन हासिल कर ली है। नीचे दिए गए लिंक से आप कुलदीप के द्वारा लिए गए विकेटों को देख सकते हैं।