krunal pandya

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले ODI मैच में भारतीय टीम में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) व प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका मिला। Krunal Pandya इतिहास रचते हुए डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा भारत की बल्लेबाजी के दौरान क्रुणाल, गेंदबाजी कर रहे टॉम करन से भिड़ते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टॉम करन से भिड़े Krunal Pandya

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही ODI सीरीज के पहले मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने डेब्यू करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों पर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा 49वें ओवर में जब क्रुणाल बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद इंग्लैंड के टॉम करन के हाथों में थी, तभी ये दोनों खिलाड़ी आपस में उलझते हुए नजर आए।

टॉम करन और क्रुणाल इस कदर भिड़ रहे थे कि अंपायर को बीच में आकर बीच बचाव करना पड़ा। इस दौरान देखा गया कि Krunal Pandya अंपायर को अपनी बात समझाते दिख रहे थे, तब अंपायर उन्हें कूल डाउन करते दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अब तक ये पचा नहीं चल सका है कि इन दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था।