Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा खत्म हो चुका है और अब 30 जुलाई यानि आज टीम देश लौट रही है। मगर इस दौरे पर कोविड पॉजिटिव आए Krunal Pandya, युजवेंद्र चहल और कृष्णपा गौतम टीम के साथ स्वदेश नहीं लौटेंगे। बल्कि वह अपनी क्वारेंटीन अवधि पूरी करने के बाद देश लौटेंगे। जबकि उनके करीबी संपर्क में आए वह 6 खिलाड़ी भी भारत लौट रहे हैं, जिन्हें क्वारेंटीन कर दिया गया था और वह आखिरी दो T20I मैच नहीं खेल सके।

Krunal Pandya, चहल और गौतम के बिना टीम इंडिया लौट रही भारत

Krunal Pandya

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा पूरा हो चुका है और शुक्रवार को ही सभी भारतीय खिलाड़ी देश लौट रहे हैं। लेकिन मंगलवार को कोविड पॉजिटिव आए क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya), युजवेंद्र चहल और कृष्णपा गौतम फिलहाल श्रीलंका में ही रुकेंगे और वहां 7 दिनों की नियमित क्वारेंटीन अवधि व 2 नेगेटिव रिपोर्ट के बाद भारत के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया,

“क्रुणाल, चहल और गौतम को श्रीलंका में रूकना होगा, क्योंकि उसका अनिवार्य क्वारंटाइन एक सप्ताह का है। उसके बाद अगर दो आरटी पीसीआर निगेटिव आते हैं, तो वह वापस लौटेंगे। अभी उनके क्वारंटाइन का चौथा दिन है। बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे लौट सकते हैं।”

Krunal Pandya का संक्रमित होना भारत को पड़ा भारी

Krunal Pandya

भारत ने श्रीलंका के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद T20I सीरीज का पहला मैच भी भारत ने 38 रनों से जीता था। लेकिन फिर मंगलवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले Krunal Pandya को कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके चलते मैच को रीशेड्यूल कर दिया गया और उनके नजदीकी संपर्क में आए 8 खिलाड़ियों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बावजूद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया और वह बचे हुए दो मैचों में हिस्सा नहीं ले सके। अब चहल और गौतम भी कोरोना पॉजिटिव आ गये है.

जिसके बाद शिखर धवन को बचे हुए खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतरना पड़ा। जिसका परिणाम ये रहा कि भारत को T20I सीरीज में श्रीलंका के हाथों हार का मिली। यदि क्रुणाल को संक्रमण ना हुआ होता, तो ये सीरीज भारत आसानी से जीत सकता था। इसी के चलते ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।