IPL 2021 का 5वाँ मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स आमने-सामने थी. कोलकाता ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 152 रन बनाये. इस मैच को कोलकाता 10 रनों से हार गयी. इस मैच में कुल 11 बड़े रिकार्ड्स बनते हुए देखें गयें.
यहाँ पर देखें मैच में बने 11 बड़े रिकार्ड्स
1. मुंबई इंडियंस की केकेआर के खिलाफ 22वीं जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए थे, जिसमे से 6 मैच केकेआर की टीम ने जीते थे और 21 मैच मुंबई इंडियंस की टीम ने जीते हुए थे.
2. चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की केकेआर के खिलाफ यह पहली जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं हुआ था.
3. सूर्यकुमार यादव ने आज 36 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक था.
4. आंद्रे रसेल ने आज 2 ओवर की गेंदबाजी में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. यह उनके आईपीएल करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है.
5. आंद्रे रसेल आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 2 ओवर के अंतराल में ही 5 विकेट हासिल किये हो.
6. नितीश राणा ने आज केकेआर के लिए 47 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक था.
7. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव v KKR:
59, 36, 26, 46 *, 47, 10, 56 (आज)
8. मुंबई इंडियंस के लिए नंबर-3 पर सर्वाधिक 50+ स्कोर:
8 – अंबाती रायडू
7 – सूर्यकुमार यादव
6 – रोहित शर्मा
9. आईपीएल के अपने शुरूआती 2 मैचों में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
2009 में जेसी राइडर
2019 में एश्टन टर्नर
2021 में मार्को जानसेन
10. रोहित शर्मा ने 7 मई 2014 के बाद आईपीएल में आज अपनी पहली गेंद की है.
11. राहुल चाहर ने आज अपने 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर की 4 विकेट हासिल किये. यह उनके आईपीएल करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं.