KL rahul

केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हैं. जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर किसी गेंदबाज के छक्के छुड़ा देते हैं. केएल राहुल (KL Rahul) भारत के लिए कई लंबी पारियां खेली है. जिसकी बदौलत उन्होंने टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली है. जिसके बाद कई प्लेयर्स का करियर खतरे में  पड़ता दिखाई दे रहा है. ऐसे में  इन 3 खिलाड़ियों का टीम में वापसी करना असभंव सा लग रहा हैं.

गब्बर के लिए विलेन बने केएल राहुल !

Shikhar Dhawan

भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन  (Shikhar Dhawan) एक घातक शैली के बल्लेबाज हैं. जो टीम इंडिया के लिए ओपन करते है. शिखर धवन शुरूआती मैच के दौरान डाबा बोलते हुए गेंदबाज पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं. गब्बर बल्ला काफी दिनों से शांत हैं, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जिस कारण  वह टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वही शिखर धवन का नाम अफ्रीका सीरीज में भी नहीं शामिल किया गया है. अब ये मान लिया जाए, राहुल के होते हुए टीम में उनकी वापसी मुश्किल है.

पृथ्वी शॉ के लिए भी रोड़ा बने केएल राहुल (KL Rahul)

Prithvi shaw test

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)  सचिन की तरह छोटे कद के खिलाड़ी हैं, लेकिन इनकी बल्लेबाजी की क्लास बड़े बड़े गेंदबाज को परेशान करती है. जब ये आक्रामक  बल्लेबाजी करते है तो बॉलर्स को इन्हें रोक पाना मुश्किल होता है. शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन ये बल्लेबाज पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहा है.

शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. केएल राहुल के टेस्ट टीम में स्थाई जगह बनाने के कारण शॉ की वापसी बहत ही मुश्किल हो गई है.

खराब फॉर्म से परेशान हैं मुरली विजय

Murli Vijay

एक समय था जब मुरली विजय (Murali Vijay) भारत के लिए ओपन करते थें, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से मुरली विजय को टीम से बाहर होना पड़ा. मुरली विजय ने भारत के लिए 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारतीय टीम के 61 टेस्ट मैचों में 3982 रन बनाए. वही केएल राहुल (KL Rahul) इस समय फार्म में है और टीम इंडिया को जबरदस्त तरीके से रन बना कर दे रहे हैं. ऐसे में इनका बाहर ना बैठना, मुरली विजय के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...