KL Rahul is going to marry Athiya Shetty this year
KL Rahul is going to marry Athiya Shetty this year

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए यह साल काफी ज्यादा स्पेशल होने वाला है. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में मिली कप्तानी ने उनके बेहतरीन भविष्य की तरफ इशारा कर दिया है. इससे पहले उन्हें टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. अब बीसीसीआई की ओर से भी केएल राहुल (KL Rahul) को एक तोहफा मिल सकता है.

लोकेश के फैंस के लिए आ रही है बड़ी खुशखबरी

KL Rahul

दरअसल उनके प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में जगह दे सकती है. यह खुशखबरी अभी खत्म नहीं हुई है बल्कि उनके फैंस को जानकर और भी खुशी होगी कि इस साल वो शादी भी कर सकते हैं. इन दिनों आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम का ये सलामी बल्लेबाज साल 2022 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.

केएल राहुल (KL Rahul Marriage) लगातार अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टीम इंडिया में छाए हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने उन्हें सीमित ओवरों के फॉर्मेट में उप-कप्तान के तौर पर नियुक्त किया है. प्रोफेशनल क्रिकेट करियर के साथ ही वो अपने पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में हैं. खबरों की माने तो लोकेश अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ इसी साल शादी करने जा रहे हैं.

इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं लोकेश

KL Rahul is going to marry Athiya Shetty

हालांकि लोकेश और आथिया शेट्टी ने कभी ऑफिशियल तौर पर अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया है. लेकिन, वो लंबे वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. पिछले 3 साल से दोनों रिलेशनशिप में हैं. कई बार दोनों को एक साथ क्वॉलिटी टाइन स्पेंड करते हुए देखा गया है. बॉलीवुड हंगामा के हवाले से आ रही रिपोर्ट की माने तो “अथिया-राहुल की शादी इसी साल होगी. दोनों को अपने परिवार की तरफ से भी इसकी अनुमति मिल चुकी है.”

केएल राहुल (KL Rahul) और आथिया की शादी से जुड़ी आ रही इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे एक्टर अहान शेट्टी भी इसी साल शादी के सात फेरे ले सकते हैं. अहान और तानिया श्रॉफ के बीच लंबे समय से रिलेशनशिप खबरें आती रही हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल तौर पर बयानबाजी नहीं की गई है.