kl rahul team india

शिखर धवन की कप्तानी वाली Team India इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. 22 जुलाई से WI vs IND के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले Team India को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय स्टार KL Rahul कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सौरव गांगुली ने खुद इस खबर की पुष्टि कर दी है।

कोरोना पॉजिटिव हुए KL Rahul

KL Rahul - Team India 1

Team India के स्टार खिलाड़ी KL Rahul की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही में वह सफल सर्जरी से रिकवर होकर टीम इंडिया से जुड़े। उन्हें फिटनेस के आधार पर टी-20 टीम में चुना गया। लेकिन अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपेक्स मीटिंग काउंसिल के बाद की।

केएल वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और टी-20 सीरीज को शुरू होने में अभी वक्त है। लेकिन बताया जा रहा है कि केएल का टी-20 सीरीज खेलना मुश्किल बताया जा रहा है।

वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं केएल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 22 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। जिसमें Team India के कई बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। जबकि विराट को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी 29 जुलाई से शुरु होने वाली टी-20 सीरीज से टीम के साथ जुड़ जाएंगे। केएल राहुल को भी टी-20 स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन उनका चयन उनकी फिटनेस के आधार पर होगा।

अब देखने वाली बात होगी कि KL Rahul तब तक पूरी तरह स्वस्थ्य हो पाएंगे या नहीं। बताते चलें, आगामी एशिया कप व टी-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल अहम भूमिका में होंगे, ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि केएल जल्द से जल्द फिट होकर मैदान पर उतरें और लय हासिल कर लें।

यहां देखें दोनों Team India

Team India, KL RAHUL
Team India

भारत की टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

भारत की ODI टीम : शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (रवींद्र जडेजा), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।