KL Rahul, Axar Patel ruled out of India's T20I series against West Indies
KL Rahul, Axar Patel ruled out of India's T20I series against West Indies

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के आखिरी मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर आई है. केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) टी-20 सीरीज के आगाज से पहले इस श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पहले 2 नए प्लेयरों को स्क्वॉड से जोड़ा है. केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर के टी-20 सीरीज से बाहर होने की क्या वजह है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पर टीम में ये प्लेयर हुए शामिल

Rututaj Gaikwad and Deepak Hooda as replacements

दरअसल बीसीसीआई ने शुक्रवार को खुद इस खबर की पुष्टि की है. बोर्ड ने नई अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि भारत के बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) साथ ही टीम के बाएं हाथ के लेग स्पिनर अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को स्क्वॉड में लिया गया है.

इस वजह से टीम से बाहर हुए दोनों खिलाड़ी

KL Rahul Axar Patel

9 फरवरी को दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. जिसके चलते वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वहीं बात करें अक्षर की तो हाल ही में कोविड-19 से उबरने के बाद उन्होंने अपने पुनर्वास के अंतिम चरण को फिर से शुरू किया है.

इसके साथ ही वो अब अपनी चोट से उबरने के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे. ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने इन दोनों की टी-20 सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को चुना गया है.

बदलाव के बाद कुछ ऐसी है वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी-20 टीम

Team Indian T20 Team Against West Indies

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा.