kkr

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए लो स्कोरिंग मैच को KKR ने आसानी से 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया और 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर खेल खत्म कर दिया। इस जीत के साथ अब KKR प्वॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर आ गई है।

                        KKR vs RCB STATS REVIEW

kkr

1- कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 28 मुकाबले खेले गए हैं। ये KKR की RCB पर 14वीं जीत थी। इसी के साथ अब दोनों टीमों का हैड टू हैड 14-14 से बराबर हो गया है।

2- विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही दोहरा शतक लगा दिया है। वह एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आते हैं, जिन्होंने CSK के लिए 182 मैच खेले हैं।

3- इस मैच में RCB की ओर से केएल भरत और वनिंदु हसरंगा ने डेब्यू किया। वहीं KKR की टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू मैच खेला।

KKR

4- एबी डिविलियर्स इस मैच में बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए। डिविलियर्स सबसे अधिक 4 बार सीएसके खिलाफ शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं केकेआर के खिलाफ 2 बार जबकि हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान और पंजाब के खिलाफ एक-एक बार 0 पर आउट हुए हैं।

5- इस मैच में RCB सिर्फ 92 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। ये KKR के खिलाफ फ्रेंचाइजी का तीसरा सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले 2017 में बेंगलुरु ने KKR के खिलाफ 49 रन बनाए थे और 2008 में बेंगलुरु KKR के खिलाफ 82 रन पर ऑल-आउट हुई थी।

6- UAE में आरसीबी की लगातार छठी हार है। संयोग से, उनकी आखिरी जीत इसी मैदान पर केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2020 में आई थी। जब उन्होंने KKR को 20 ओवरों में 84/8 पर रोक दिया था और 13.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

7- आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक गेंद रहते हुए मैच जीतने वाली टीमें:-

87 एमआई बनाम केकेआर मुंबई 2008
76 केटीके बनाम आरआर इंदौर 2011
73 पीबीकेएस बनाम डीसी मोहाली 2017
71 आरसीबी बनाम पीबीकेएस इंदौर 2018
60 केकेआर बनाम आरसीबी अबू धाबी 2021 *