kkr

आईपीएल 2021 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। एक ओर केकेआर (KKR) है, जो फिलहाल टॉप-4 में बरकरार है, तो वहीं पंजाब के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना काफी अहम होगा। अब टूर्नामेंट उस मुकाम पर है, जहां हर एक मैच सभी टीमों के लिए बेहद अहम है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम के बारे में बताते हैं।

KKR में नहीं बदलाव की उम्मीद

KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए अब तक का आईपीएल 2021 का सफर रोलर-कोस्टर की तरह रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है। पिछले मैच में KKR ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने एक बेहतरीन जीत दर्ज की, जिससे यकीनन टीम को आत्मविश्वास मिला होगा। इसलिए कोलकाता की टीम पंजाब के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बिना बदलाव के उतरना चाहेगी।

प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर।

पंजाब को होगी वापसी की उम्मीद

KKR

पंजाब किंग्स को अब टूर्नामेंट में वापसी की दरकार है। KKR के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में यदि टीम ने वापसी नहीं की, तो उनके लिए टूर्नामेंट में नॉकआउट तक पहुंचना और भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए टीम इस मैच में सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरना चाहेगी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल यदि फिट हो जाते हैं, तो वह वापसी कर सकते हैं, वरना टीम मंदीप सिंह को उनकी जगह बरकरार रख सकती है। वहीं लगातार फ्लॉप हो रहे निकोलस पूरन की जगह मोजेज हैंड्रिक्स को भी मौका मिल सकता है।

प्लेइंग इलेवन:- केएल राहुल (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्करम, मोसेज हैंड्रिक्स, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्रार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।