KKR vs LSG Preview Match No 66 IPL 2022

KKR vs LSG: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज का कारवां अब अपने आखिरी हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। बुधवार यानी 18 मई को नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइनट्स (KKR vs LSG) के बीच लीग का 66वां मैच खेला जाएगा। इस साल ये दूसरा मौका है जब ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। इससे पहले हुई मुलाकात में लखनऊ ने कोलकाता को एक तरफा मात दी  थी।

लेकिन अब आखिरी पड़ाव में टीमों की लय बदल चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पिछला मुकाबला जीत कर इस मैच में उतरने वाली है। वहीं लखनऊ को अपने पिछले मैच में राजस्थान से मुंह की खानी पड़ी थी। पॉइंट्स टेबल के लिहाज से भी ये मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ़ की रेस में लगातार बनी हुई है। आइए आपको KKR vs LSG मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के बारे में बताते हैं।

दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ़ की उम्मीदें मजबूत करने का आखिरी मौका

IPL 2022, LSG vs KKR: Live Streaming, Date, Time, Squads, TV Channel Info - myKhel

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइनट्स लीग में अपना आखिरी मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है। दोनों ही टीमें अबतक 13-13 मैच खेल चुकी है, जिसमे से कोलकाता को 6 मैचों में सफलता मिली है और लखनऊ ने 8 मैच जीते हैं। फिलहाल लखनऊ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है, लेकिन अभी भी इस टीम की प्लेऑफ़ में जगह पक्की नहीं हो पाई। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम के लिए कोलकाता को हराकर 18 पॉइंट अर्जित करना बेहद जरूरी है। जीत के साथ लखनऊ को टॉप-2 में भी जगह मिल सकती है।

वहीं दूसरी ओर 12 अंकों पर ठहरी हुई कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर हाल में इस मैच को अपने नाम करना जरूरी है। हालांकि लखनऊ को हराने के बाद भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम का भाग्य बाकी टीमों पर निर्भर रहेगा। लेकिन अपने आप को बेस्ट मौका देने के लिए कोलकाता यही एक आखिरी दांव खेल सकती है। लिहाजा इस आखिरी मौके को कोई भी टीम गंवाना नहीं चाहेगी, जिसके चलते 18 मई को होने वाली इस भिड़ंत का सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा।

KKR vs LSG मैच के दौरान मौसम का हाल

KKR vs LSG Weather Report

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइनट्स (KKR vs LSG) के बीच बुधवार यानी 18 मई को होने वाली ये जंग बेहद रोमांचक होगी। शाम में शुरू होने वाले इस मुकाबले में मौसम की सबसे अहम भूमिका होगी जिसके बारे में जानने के लिए आप भी काफी ज्यादा एक्साइटेड होंगे। तो आपको इस बारे में किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैच के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।

हालांकि गर्मी से खिलाड़ियों को मैच के दौरान जूझते हुए देखा जा सकता है। क्योंकि मई शुरू होने के साथ ही महाराष्ट्र में गर्मी भी अपना विकराल रूप ले चुकी है। बुधवार को यहां का तापमान 34 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 62 प्रतिशत होगी। यानी कि मैच के दौरान उमस काफी ज्यादा होगी, इस बीच खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।

KKR vs LSG पिच रिपोर्ट

DY patil Stadium pitch Report

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइनट्स (KKR vs LSG) के बीच 66वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। बात करें यहां कि पिच की तो ये लाल मिट्टी से तैयार की है। इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है. इस स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजो के लिए काफी असरदार साबित होती है। क्योंकि यहां पर उन्हें अच्छा बाउंस मिलता है. जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

हालांकि लाल मिट्टी वाली यह पिच बल्लेबाजों के लिए भी काफी अनुकूल रहती है. क्योंकि यहां अच्छी उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर भी बढ़िया तरीके से आती है. अगर शुरुआत में बल्लेबाज संभल कर कुछ ओवर निकाल दे तो उसके लिए डीवाई पाटिल मैदान पर रन बनाना आसान हो जाता है।

KKR vs LSG हेड टू हेड

KKR vs LSG Head to Head Records, Kolkata Knight Riders' Head-to-Head Record Against Lucknow Super Kings – IPL 2022 Match 66

लखनऊ सुपर जाइनट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो इस सीजन में इन दोनों टीमों का दूसरी बार आमना-सामना होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच लीग के 51वें मैच में जबरदस्त मुकाबला देखा गया था, हालांकि लखनऊ ने इस मैच में कोलकाता को 75 रनों से एक तरफा हार थमाई थी।। इसके साथ ही अभी तक इस सीजन में जैसा दोनों फ्रेंचाइजियों का प्रदर्शन रहा है उसके मुताबिक केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ का पलड़ा भारी लग रहा है। क्योंकि इस सीजन में इस सीजन में लखनऊ कोलकाता के मुकाबले ज्यादा निरंतर और संतुलित टीम है।

कब, कहां और कैसे देखें KKR vs LSG मैच

KKR vs LSG Live Match Star sports- disney plus hotstar

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइनट्स (KKR vs LSG) के बीच आईपीएल 2022 का इस सीजन का 66वां मुकाबला कब, कहां और कैसे देखेंगे इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे। दरअसल इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही हैं। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का लाइव प्रसारण किया जा रहा है।

नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को आप आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं। इसके अलावा जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं। LSG vs KKR के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

KKR vs LSG मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

IPL 2022 LSG vs KKR: Match preview and sponsors | SportsMint Media

लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) – क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान विकेटकीपर), मार्कस स्टॉइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रूणाल पाण्ड्या, जेसन होल्डर, दुशमंता चमीरा,मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैकसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव ,पैट कमिंस, और टिम साउदी।