धोनी

लगातार 3 मैच हारने के बाद पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार वापसी की थी। मगर बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई की टीम को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही अब चेन्नई की टीम प्वॉइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। इस हार के बाद कप्तान धोनी ने उस विषय पर चर्चा की, जहां चेन्नई ने मैच गंवाया।

धोनी ने की सैम करन की तारीफ

धोनी

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, राहुल त्रिपाठी की 81 रनों की पारी की मदद से केकेआर ने बोर्ड पर 167 रन लगाए। जवाब में चेन्नई की टीम की तरफ से शेन वॉट्सन 50 रनों के अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका।

शुरुआत में टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 12वें ओवर के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और अंत में मैच 10 रनों से गंवा दिया। इस हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सैम करन की तारीफ की। जिन्होंने अपने स्पेल में 26 रन देकर 2 विकेट निकाले। धोनी ने कहा,

” बीच के ओवरों में एक ऐसा वक्त था जहां उन्होंने 2-3 अच्छे ओवर फेंके। अगर हमने बेहतर बल्लेबाजी की होती और लगातार 2-3 विकेट नहीं गंवाए होते तो कुछ और होता। हमें पहले 5-6 ओवरों में सावधान रहना चाहिए। सैम करन वास्तव में गेंद के साथ अच्छा था, और मुझे लगता है कि हमने गेंद के साथ सामान्य रूप से अच्छा किया, लेकिन बल्लेबाजों ने आज गेंदबाजों को कमतर कर दिया।”

धोनी ने बताई बल्लेबाजी इकाई ने कहां की चूक

धोनी

चेन्नई की तरफ से आज बल्लेबाजी इकाई कुछ खास नहीं कर सकी। फाफ डु प्लेसिस 17 रन पर आउट हुए। इसके बाद शेन वॉट्सन और अंबाती रायडू ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन 13वें ओवर के बाद केकेआर ने मैच में वापसी की और नियमित अंतराल  पर चेन्नई के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान एमएस धोनी ने हार के बाद अपने बल्लेबाजों को लेकर कहा,

” स्ट्राइक का रोटेशन महत्वपूर्ण था, लेकिन मुझे लगता है कि अंतिम कुछ ओवरों में शायद ही कोई बाउंड्री थी, इसलिए हमें अंत में इनोवेटिव होने की जरूरत है जब वे लगातार एक लम्बाई की गेंद पर मार रहे हों। यहीं हमें बल्ले के साथ बेहतर अनुकूलन करने की जरूरत है और मुझे नहीं लगता कि हमने ऐसा किया है।”