कोलकाता के सिर पर एक बार फिर छाया रनरेट का खतरा, एक बार पहले भी हुए थी आईपीएल से बाहर

दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. जीत के बाद दिल्ली की टीम आईपीएल-2020 के प्लेऑफ में पहुँच गई. मजेदार बात यह रही कि आरसीबी की टीम हारकर भी इस लीग से बाहर नहीं हुई. तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर है. अब चौथे स्थान के लिए केकेआर और हैदराबाद के बीच जंग है. यह स्थिति एक दम साल 2019 जैसी हैं.

पहले स्थान पर ये टीम, तो चौथे स्थान के लिए जंग जारी

IPL 2020: SRK and Mumbai match will decide KKR's path to playoffs, equation is something like this | NewsCrab

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में पहली बार हुआ है जब सभी टीमों ने अपने प्रदर्शन से अपने फैंस को काफी प्रभावित किया है. तो हर सीजन की तरह ही इस सीजन भी आईपीएल में हमे एक ही टीम खिताब को उठाती नजर आएंगी.

आईपीएल के इतिहास में चार बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम इस साल भी अच्छे प्रदर्शन के कारण आईपीएल-2020 के सीजन की अंकतालिका में 18 अंक के साथ मुंबई इंडियंस की टीम पहले स्थान पर है.

वहीं 16 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर और 14-14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम और कोलकाता की टीम तीसरे-चौथे स्थान पर हैं. लेकिन रनरेट के सिरे से बैंगलोर की क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं एक बार फिर रनरेट केकेआर को दगा दे रहा है.

साल 2019 में एक बार पहले भी रनरेट ने केकेआर को दिया था दोखा

IPL 2019: With three places booked, which IPL team can seal the last play-off spot? | Cricket News – India TV

इंडियन प्रीमियर लीग-2019 में भी कोलकाता नाईट राइडर्स रनरेट में पिछड़ने की वजह से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को रनरेट में पछाड़कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

इस बार भी सनराइजर्स हैदराबाद ही कोलकाता नाईट राइडर्स के गले में हड्डी बनी हुई है. दरअसल, मंगलवार को हैदराबाद को मुंबई इंडियंस से मुकाबला खेलना है. अगर वह इस मैच में मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे.

हैदराबाद का रनरेट पहले से ही कोलकाता की टीम से अच्छा है. यानी, अगर डेविड वार्नर की टीम जीती तो वे प्लेऑफ में खेलेंगे और इयोन मॉर्गन की कोलकाता नाईट राइडर्स बराबर अंक लेकर भी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी.

मुंबई, चेन्नई और दिल्ली ने साल 2019 में खेला प्लेऑफ

IPL 2019 Playoff Schedule: Mumbai face Chennai in Qualifier 1, Sunrisers Hyderabad face Delhi in Eliminator

साल 2019 में लीग में 56 मुकाबलें खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के 18-18 अंक थे. तीनों ने प्लेऑफ खेला था. प्लेऑफ खेलने वाली चौथी टीम सनराइजर्स हैदरबाद थी. तब हैदराबाद और केकेआर दोनों के 12-12 अंक थे. नेट रनरेट में पिछड़ना कोलकाता नाईट राइजर्स को भारी पड़ गया था. इस बार भी यही कहानी दोहराती हुई दिख रही है जहां केकेआर के रनरेट ( 0.214 ) और हैदरबाद का रनरेट ( 0.555 ) है.