कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) इन दिनों आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का हिस्सा हैं और इसी बीच ने उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए सभी को हैरान कर दिया है. मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे इस कैरेबियाई ऑलरआउंडर ने बड़ा फैसला किया है जो फैंस के लिए झटका साबित हो सकता है. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में अब वो आईपीएल 2022 का हिस्सा होंगे या नहीं इसे लेकर भी फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
Kieron Pollard ने की संन्यास की घोषणा
34 साल के पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. वे वेस्टइंडीज के टी20 और वनडे टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन, उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. ऐसे में वे अभी टी20 लीग में खेलते रहेंगे. हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन, ओवरऑल टी20 में उनका रिकॉर्ड गजब का रहा है. वो 11 हजार से ज्यादा रन इस फॉर्मेट में बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 300 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं.