kieron pollard

वेस्टइंडीज के विस्फोटक क्रिकेटर Kieron Pollard इस वक्त आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कैश रिच लीग को आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से देखा जा रहा है और सभी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। इस बीच पोलार्ड ने टी20 फॉर्मेट के टॉप-5 क्रिकेटरों को चुना है। मगर इस लिस्ट में उन्होंने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है। साथ ही उन्होंने खुद को भी इस लिस्ट में शामिल किया है।

क्रिस गेल को नंबर-1 पर रखा

Kieron Pollard

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टी20 के टॉप-5 क्रिकेटरों की लिस्ट में नंबर-1 पर रखा है। गेल इस फॉर्मेट के किंग हैं और जब वह क्रीज पर सेट हो जाते हैं, तो सामने खड़े गेंदबाज का दिन खराब होना, तय ही होता है। यूनिवर्स बॉस ने 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 1854 रन हैं। वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट सहित सभी टी20 में कुल मिलाकर 448 मैचों में 14,276 रन बना चुके हैं और इस फॉर्मेट में टॉप स्कोरर हैं। पोलार्ड ने श्रीलंका के दिग्गज मलिंगा को दूसरे नंबर पर चुना, जिन्होंने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 107 विकेट झटके हैं। उन्होंने आईसीसी की ओर से शेयर एक वीडियो में कहा,

‘सबसे पहले क्रिस्टोफर हेनरी गेल, यूनिवर्स बॉस, जाहिर तौर पर टी20 क्रिकेट में 14 हजार से ज्यादा रन, तो निश्चित रूप से नंबर-1 पर उन्हें रखूंगा। दूसरे यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा।’

धोनी को किया शामिल

Kieron Pollard ने इन 5 खिलाड़ियों में सिर्फ एक भारतीय को चुना। 400 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा या फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली नहीं बल्कि पोलार्ड ने एमएस धोनी को इस लिस्ट में शामिल किया है। 2007 में भारत को पहला टी20 विश्व कप जिताने की बात हो, या चेन्नई सुपर किंग्स को 3 ट्रॉफी जिताने की और या उनकी फिनिशर की भूमिका की, सभी जगह धोनी शानदार रहे हैं। धोनी ने सबसे छोटे प्रारूप में 38.54 की औसत और 134.82 के स्ट्राइक रेट से 6861 रन जुटाए हैं।

Kieron Pollard ने खुद को भी चुना

Kieron Pollard

क्रिस गेल, एमएस धोनी, सुनील नरेन, लसिथ मलिंगा के अलावा पांचवें खिलाड़ी के तौर पर Kieron Pollard ने खुद को चुना। इस बात में संदेह नहीं है कि खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में पोलार्ड का बोलबाला है। वह पोलार्ड टी 20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पोलार्ड ने लिस्ट में खुद को पांचवें स्थान पर रखते हुए कहा,

‘अगर यह मेरी वर्ल्ड इलेवन टी20 है तो उसमें मुझे रहना होगा। मुझे खेलना होगा। टी20 क्रिकेट की बात करें तो मेरे रिकॉर्ड इसकी गवाही देते हैं।’