Keshav maharaj says dinesh karthik is one of the best finishers in the world

Dinesh Karthik: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए रोमांचक मैच में दिनेश कार्तिक ने मैचा का ऐसा रूख पलटा कि अफ्रीकी गेंदबाज भी नहीं समझ पाए कि आखिर वो गेंद फेंके तो किस दिशा में फेंके. ये बात खुद दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान और स्पिनर केशव महाराज ने भी माना है. उन्होंने दिनेश कार्तिक (Keshav maharaj on Dinesh Karthik) की तारीफ में क्या कुछ कसीदे पढ़े हैं आईये जानते हैं….

Dinesh Karthik ने भी कार्तिक की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके

 Keshav Maharaj on Dinesh Karthik

दरअसल केशव महाराज का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मैदान में ऐसे क्षेत्र में रन जुटाने की कोशिश करते हैं जहां पर सामान्य तौर पर बल्लेबाजों के लिए रनन बनाना बहुत मुश्किल होता है और बॉलर के लिए गेंदबाजी करना भी मुश्किल हो जाता है. पिछले मैच में कार्तिक ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन ठोके थे.

साल 2006 में पहला टी20 मैच खेलने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का इस प्रारूप में यह पहला अर्धशतक था. उनकी इस धुंआधार पारी की बदौलत ही टीम इंडिया शुक्रवार को राजकोट में सीरीज पर 2-2 से बराबरी करने में कामयाब रही. वहीं सीरीज के चौथे मैच में अफ्रीकी टीम को 82 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

शुक्रवार के मैच में कार्तिक ने दिखाया पावर

 Dinesh Karthik Innings vs SA

37 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में वापसी की है. भारतीय टीम के ‘फिनिशर’ कार्तिक ‘पावरहिटिंग’ के भरोसे ही अपना गेम नहीं चलाते. जैसा कि अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने किया. रन जुटाने के लिए वो मैदान का सही इस्तेमाल करते हैं. शुक्रवार को उन्होंने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप शॉट के अलावा रिवर्स हिट से भी जमकर रन बनाए.

सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक हैं- कार्तिक

Keshav maharaj says dinesh karthik is one of the best finishers

मैच खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के उपकप्तान केशव महाराज ने बातचीत के दौरान कहा,

”वह (Dinesh Karthik) शानदार फॉर्म में है और अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभा रहा है. वह निश्चित तौर पर खेल के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ में से एक हैं. वह ऐसे क्षेत्र में रन जुटाता है जो सामान्य नहीं है इसलिए उसे गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है.”

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा,

”हमने देखा कि इसलिए ही वह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन खिलाड़ियों में से एक था. उसने आज (17 जून) शानदार ‘क्लास’ दिखाई और वह बेहतरीन खेला.”

इस मुकाबले में वाकई कार्तिक ने बल्ले से जमकर दमखम दिखाया और खूब वाहवाही बटोरी.