न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को चौथी बार मिला सर रिचर्ड हेडली पदक, इसलिए हुए सम्मानित

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Ken Williamson) को चौथी बार सर रिचर्ड हेडली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वो ना सिर्फ अनुभवी बल्लेबाज हैं बल्कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा हैं. केन पिछले साल साल में यह पुरस्कार चार बार अपने नाम कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के ही युवा बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कार 2020-21 में वनडे और टी20 प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया है.

टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में निभाई मुख्य भूमिका

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड ने पिछले साल चार मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की थी. जिसमे केन विलियमसन (Ken Williamson) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का बेस्ट स्कोर 251 भी बनाया था. यही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी दोहरा शतक लगाया था. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना सकी.

महिला क्रिकेटर्स को भी मिला सम्मान

एमी सैतर्थवेट

न्यूजीलैंड के पुरुष क्रिकेटरों की तरह ही महिला क्रिकेटरों ने भी पुरस्कारों में बाजी मारी है. युवा महिला आलराउंडर खिलाड़ी अमेलिया केर सुपर स्मैश और टी20 प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब मिला और महिला कप्तान एमी सैतर्थवेट को महिला वनडे प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया. एमी ने हाल में बच्चा होने के बाद 119 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 304 रन बनाए थे.

केन विलियमसन (Ken Williamson) बोले टेस्ट में होती है असली पहचान

केन विलियमसन Ken Williamson

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन (Ken Williamson) का मानना है कि टेस्ट मैचों में ही असली खेल की पहचान होती है. गर्मी के दिनों में हम टेस्ट खेलेंगे. टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच ही हमारा लक्ष्य है. जहां सभी खिलाड़ियों का असली टेस्ट होगा. उनका मानना है कि चार टेस्ट मैच जीतने से ज्यादा मुश्किल काम है फाइनल जीतना. साथ ही यह भी बोले कि देश के लिए योगदान देना और जीत दिलवाना गर्व की बात है. केन आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का मुख्य हिस्सा हैं.