टी20 क्रिकेट (T20 Cricket Career) आने के बाद टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. क्योंकि इस फॉर्मेट में तेज तर्रार बल्लेबाज की आवश्यकता होती है. जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तेज गति से रन बना सके. इस गेम में चंद गेंदों से मैच का रूख पलटने वाले बल्लेबाजों को पंसद किया जाता है. जैसे कि महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या जो अपने दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे टीम से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों का टी20 करियर (T20 Cricket Career) खत्म सा नजर आ रहा है. जिनका टीम में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल है. आइये जानते हैं कौन हैं वो प्लेयर्स…
दिनेश कार्तिक खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके चलते टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब नहीं हो सकें. दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए 2006 में अपना टी20 डेब्यू किया था , कार्तिक ने भारत के लिए 32 टी20 मैचों में 399 रन बनाए हैं.
दिनेश कार्तिक को एक विकेटकीपर होने का भी नुकासान उठाना पड़ा. क्योंकि धोनी के होते हुए उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सकें. आईपीएल 2021 में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हुए दिनेश ने 17 मैचों में 223 रन बनाए हैं. वहां भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. अब कार्तिक 36 साल हो गए हैं इस उम्र में आकर कई क्रिकेटर रिटायरमेंट ले लेते हैं.ऐसे में टी20 क्रिकेट में उनकी वापसी असंभव नजर आ रही है. क्योंकि टीम में इस समय युवा खिलाड़ियों की भरमार हैं. घरलू क्रिकेट में युवा प्लेयर्स धमाल मचा रहे हैं. जिनको टीम मौका दिया जा सकता है.
केदार जाधव का टी20 में वापसी करना मुश्किल
केदार जाधव (Kedar Jadhav) शानदार बल्लेबाज हैं. जाधव पिछले चार साल से भारत की टी20 टीम से बाहर हैं. केदार जाधव भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 1389 रन बनाए. टी20 में तो इनका बेहद खराब प्रदर्शन है. भारत के लिए 9 टी20 मैचों में 122 रन 20 औसत से बनाए हैं.
केदार जाधव (Kedar Jadhav) 2010 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे है. 2018 से 2020 तक जाधव सीएसके (CSK) के लिए खेले उसके बाद 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. IPL 2021 में जाधव ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए है. केदार जाधव का बल्ला काफी समय से शांत है. जिसके चलते उनका टीम में जगह बनाना मुश्किल है.
हरभजन सिंह के T20 Cricket Career पर लटकी तलवार
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारत के शानदार गेंदबाजों में एक हैं. 1 December 2006 v South Africa के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खैला था. और लास्ट T20I 4 March 2016 v UAE में खेला था. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 28 टी20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं.
हरभजन सिंह पिछले पांच सालों से टी20 क्रिकेट से बाहर हैं. भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा हरभजन सिंह रहे हैं. जिससे हरभजन के करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है.