100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर को इस वजह से महान खिलाड़ी नहीं मानते थे कपिलदेव

कपिल देव (Kapil Dev) ने 25 जून 1983 को वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रचा था और भारत को पहला विश्व कप दिलाया. वहीं कपिल देव के एक बयान ने फिर इतिहास रच दिया. जो जमकर सुर्खिया बटोर रहा है. कपिल देव (Kapil Dev) ने एक ऑनलाइन लाइव चैट में सचिन तेंदुलकर लेकर एक बात कहीं. जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बैटिंग को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर की बैटिंग पर उठाए सवाल

Kapil Dev-Javed Miandad-1986-IND vs PAK

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. जिन्हें क्रिकेट जगत में आदर्श के रूप में जाना जाता है. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में एक अनोखी छाप छोड़ी हैं. वही भारत के  पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने उनकी बैंटिक पर सावल खड़े किये हैं. कपिल देव ने यूट्यूब पर ‘इनसाइड आउट’ शो  की ऑनलाइन चैट में कहा कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) नहीं जानते थे कि कैसे शतक को 200 और 300 में बदलना है. कि सचिन जैसा टैलेंट मैंने नहीं देखा, लेकिन वह निर्दयी बल्लेबाज नहीं थे.

कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर की धीमी बल्लेबाजी पर दी ये प्रतिक्रिया

sachin tendulkar

कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि सचिन शतक बनाना जानते थे, लेकिन शतक को दोहरे शतक और दोहरे शतक को तीहरे शतक में कैसे तब्दील करें, ये उन्हें नहीं आता था. अगर सचिन ने अपना शतक बना लिया तो उन्हे धीमी बल्लेबाजी की वजाय आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी.

कपिल देव ने कहा, ‘सचिन को 10 दोहरे शतक लगाने चाहिए थे, बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक भी तिहरा शतक नहीं है. सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 248 रन है. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरे शतक हैं.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...