Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कार्डिफ में खेला गया. इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका की टीम ने 58 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की यॉर्कर गेंद पर अजीबो-गरीब शॉट्स खेला. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस बेयरस्टो के इस शॉट्स को काफी पसंद कर रहा है.

Jonny Bairstow ने खोजा यॉर्कर का तोड़

साउथ अफ्रीका के तेज गेंजबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) को घातक बॉलिंग करने के लिए जाना जाता है. उनकी कातिलाना गेंदबाजी के सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनना आसान नहीं होता है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने बता दिया कि वो भी किसी से कम नहीं हैं.

दरअसल, हुआ कुछ यूं था. दूसरे टी20 मुकाबले के 15वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो और कगीसो रबाडा में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. रबाडा ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाते हुए बेयरस्टो को खतरनाक यॉर्कर डाली. जिसे देखने के बाद लग रहा था कि बल्लेबाज का बच पाना मुश्किल है.

लेकिन, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) भी बड़े शातिर निकले. उन्होंने भी बड़ी चतुराई से बल्लेबाजी करते हुए रबाड़ा की यॉर्कर को ठिकाने लगाते हुए बॉउंड्री की ओर भेज दिया. गेंद जॉनी बेयरस्टो के दोनों टांगों के बीच से होती हुई चौके के लिए फाइन लेग पर चली गई. उनका ये अजीबो-गरीब शॉट्स देखने के बाद गेंदबाज भी हैरान हो गया.

तीसरे मुकाबले की जीत पर होगी दोनों टीमों की नज़र

ENG vs SA 2022
ENG vs SA 2022: Jos Buttler

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अफ्रीका ने 58 रनों से जीत लिया. इसी के साथ दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबर पर हैं. बता दें कि, इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड 41 रनों से अपने नाम किया था. वहीं अब इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा. इस मुकाबले की जीत पर दोनों टीमों की नजरें होंगी, क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को जीत लेगी. वो टीम टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...