पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप जीताने वाले जोगिंदर शर्मा फिर कर रहे वापसी, सहवाग होंगे टीम के कप्तान, फिर अफरीदी की टीम से होगा मुकाबला
INDIA - DECEMBER 28: Virender Sehwag, Cricket Player, on the sets of Seedhi Baat, a popular TV show aired on Aaj Tak in New Delhi, India (Photo by Ravi S Sahani/The India Today Group/Getty Images)

पाकिस्तान की फिर से शामत आने वाली है। क्योंकि उसका मुकाबला एक बार फिर भारतीय दिग्गज गेंदबाज से होने वाला है। दरअसल ने यह खिलाड़ी इस समय हरियाणा में डीएसी के पद पर कार्यरत हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने पाकिस्तान को जो मार दी थी,उसे पाक काफी नहीं भूल सकता है। पाक की वो पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा होने वाली है। सामना उसी गेंदबाज से होगा जिसने आज से 10 साल पहले उसके हाथ से खिताब छिना था।

इस रोमांचक मैच में दोनों ही देशों के खेल प्रेमियों की सांसे थम गई थी। जी हां हम बात कर रहे पहले टी-20 विश्वकप की,जो आज से 10 साल पहले 2007 में खेला गया था। विश्वकप का फाइनल मैच काफी रोमांचकारी था। इसमें जीत दिलाने वाले बड़े चेहरा बनकर उभरे थे गेंदबाज जोगिंदर शर्मा।

विश्वकप का वो रोमांचकारी सांसे थमा देने वाला फाइनल

पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप जीताने वाले जोगिंदर शर्मा फिर कर रहे वापसी, सहवाग होंगे टीम के कप्तान, फिर अफरीदी की टीम से होगा मुकाबला

साल 2007 में आईसीसी ने टी-20 विश्वकप का पहली बार आयोजन किया था। जिसका फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान जीत के बेहद ही करीब था। सभी भारतीय प्रशंसकों की सांसे थमी थी। लेकिन अंत समय में कप्तान धोनी ने गेंद जोगिंदर शर्मा के हाथ में थमा दी। और शर्मा ने वो कर दिखाया,जिसकी उम्मीद पाकिस्तान ने कभी नहीं की होगी। शर्मा ने पाक का अंतिम विकेट लेकर भारत को टी-20 विश्वकप का पहला विजेता बना दिया। हालांकि शर्मा ने अपने करियर में चार टी-20 मैच खेले हैं।

सन्यास के बाद बने डीएसपी

पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप जीताने वाले जोगिंदर शर्मा फिर कर रहे वापसी, सहवाग होंगे टीम के कप्तान, फिर अफरीदी की टीम से होगा मुकाबला

क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 जनवरी 2007 को खेला था। वहीं टी-20 का आखिरी मुकाबला विश्वकप का फाइनल पाक के खिलाफ खेला था। हालांकि इसके बाद वो हरियाणा में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। 2011 में हुए भनायक सड़क हादसे ने जोगिंदर शर्मा की कहानी ही बदल कर रख दी ।इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

स्विट्जरलैंड में होगा मुकाबला

पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप जीताने वाले जोगिंदर शर्मा फिर कर रहे वापसी, सहवाग होंगे टीम के कप्तान, फिर अफरीदी की टीम से होगा मुकाबला

स्विट्जरलैंड के टोहाना में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने- सामने होंगे। इस सीरीज में दुनिया के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। सीरीज में हिस्सा लेने के लिए जोगिंदर शर्मा 6 फरवरी को टोहाना के लिए रवाना होंगे।

सहवाग होंगे कप्तान बर्फ के बीच खेला जाएगा मैच

पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप जीताने वाले जोगिंदर शर्मा फिर कर रहे वापसी, सहवाग होंगे टीम के कप्तान, फिर अफरीदी की टीम से होगा मुकाबला

खबरों के मुताबिक स्विट्जरलैंड में होने वाली सीरीज मोर्टीज आईस बर्फ के बीच में खेली जाएगी। जिस टीम में जोगिंदर शर्मा खेलेंगे वो टीम के कप्तान पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग होंगे। सीरीज में दो मैच होंगे और वीरेंद्र सहवाग की टीम का नाम डायमंड टीम होगा।

अफरीदी की टीम से होगा मुकाबला

पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप जीताने वाले जोगिंदर शर्मा फिर कर रहे वापसी, सहवाग होंगे टीम के कप्तान, फिर अफरीदी की टीम से होगा मुकाबला

दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की टीम का मुकाबला पाक के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी की टीम से होगा,जिसका नाम रॉयल है। मैच का प्रसारण भारतीय समय अनुसार 4ः00 बजे से 8ः00 बजे तक ईएसपीएन व सोनी सिक्स पर होगा।

 

दोनों टीमें इस प्रकार

सहवाग की टीम डायमंडः वीरेंद्र सहवाग( कप्तान) मोहम्मद कैफ,जहीर खान,अजीत अगरकर,रमेश पवार,जोगिंदर शर्मा,महिला जयवर्धने ,तिलकरत्ने दिलशान,लसिथ मलिंगा,माइक हसी,एंड्रयू साइमंड्स।

अफरीदी की टीम रॉयल्सः शाहिद अफरीदी (कप्तान),शोएब अख्तर,अब्दु रज्जाक,जैक कॉलिस,ग्रीम स्मिथ,डेनियल विटोरी,नाथन मैकुलम,ग्रांट इलियट,मोंटी पनेसर,ओवेश शाह।