jofra archer with england cricket team

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने लगभग एक साल बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास किया है. वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच आने वाली 23 तारीख से एक रोमांचक t20 सीरीज़ शुरू होने वाले ही. इसी के साथ इयोन मॉर्गन की कप्तानी में कई नए खिलाड़ियों को इस सीरीज़ में मौका दिया गया है. प्रैक्टिस के दौरान जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी दिखाए दिए. आर्चर काफी समय से इंजरी होने के चलते खेल से बाहर रहे थे. लेकिन वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से पहले मैदान में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए हैं. हालांकि जोफ्रा (Jofra Archer) ने अभ्यास के दौरान बॉलिंग नहीं की लेकिन वहीं वे रोमांचक T20 सीरीज़ से पहले अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं.

क्या जोफ्रा हो गए हैं पूरी तरह ठीक?

Jofra Archer

आपको बता दें कि पिछले वर्ष इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई थी कि आर्चर (Jofra Archer), दाहिनी कोहनी में चोट लगने के चलते ये पूरा साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद आर्चर ने अपनी इंजरी के चलते बेहद महत्वपूर्ण इवेंट और सीरीज़ मिस किए. आर्चर अपनी चोट के चलते ना ही भारतीय दौरे पर जा पाए और ना ही वो इंग्लैंड के लिए T20 विश्वकप में खेल पाए. इतना ही नहीं बल्कि वे पिछले सीज़न आईपीएल भी नहीं खेल पाए.

हालांकि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इसके बाद रिकवर होकर काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन खेल की दूसरी पारी में उनकी चोट वापस उभर आई और एक बार फिर वह खेल के मैदान से दूर हो गए. फिर से चोट लगने की वजह से जोफ्रा घर में खेली गई न्यूज़ीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से भी बाहर हो गए थे. जानकारी के मुताबिक, तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस साल के मध्य तक अपनी इंजरी से पूरी तरह रिकवर कर लेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है. जिसके बाद वे इंग्लैंड के लिए दोबारा खेलते हुए नज़र आएंगे.

इस साल के आईपीएल में दिखेंगे जोफ्रा आर्चर?

Jofra Archer

बता दें कि, इस बार के मैगा ऑक्शन से पहले जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की पूर्व फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. जिसकी वजह से आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में हम आर्चर पर बड़ी बोली लगते हुए देख सकते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या आईपीएल से पहले अपनी इंजरी से रिकवर कर पाएंगे जोफ्रा आर्चर?

जोफ्रा आर्चर पर आगामी मेगा ऑक्शन पर बोली लगाना किसी फ्रैंचाइज़ी के लिए खतरे से खाली नहीं होगा. क्योंकि अगर आर्चर (Jofra Archer) आईपीएल से पहले रिकवर नहीं कर पाए तो उनकी फ्रैंचाइज़ी के लिए काफी दिक्कतें खड़ी हो जाएंगी. अब देखने वाली बात है कि कौनसी फ्रैंचाइज़ी जोफ्रा आर्चर पर भरोसा करके उनपर ऑक्शन में बोली लगाएगी की आर्चर आईपीएल से पहले रिकवर कर लेंगे.

जोफ्रा आर्चर का आईपीएल में प्रदर्शन

वहीं अगर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो, आईपीएल में आर्चर ने अपनी गेंदबाज़ी से सबको खासा प्रभावित किया है. इसी के साथ उन्होंने बल्ले से भी राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. आर्चर आईपीएल में हमेशा राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेलते हुए दिखाई दिए हैं.

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने आईपीएल करियर में कुल 35 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 7.13 की इकॉनमी से 46 विकेट चटकाए हैं. साथ ही आईपीएल में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 3/15 है. जोफ्रा ने अपनी गेंदबाज़ी से आईपीएल में बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चकमा दिया है. बहरहाल, उम्मीद करते हैं कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल से पहले ही रिकवर कर जाए और इस बार अपनी नई फ्रैंचाइज़ी के लिए ढेरों विकेट लेते हुए नज़र आएं.