Jofra Archer-test

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपनी इंजरी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसी साल भारत दौरे पर उन्हें टेस्ट सीरीज के दौरान तोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही वो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच का हिस्सा नहीं बन सके हैं. यहां तक कि आईपीएल 2021 के पहले चरण से भी वो बाहर रहे थे और इस समय इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज में भी वो शामिल नहीं हो सके हैं.

इंग्लिश तेज गेंदबाज ने इंजरी पर दिया अपडेट

Jofra Archer

चोट के कारण लगातार कई सीरीज को मिस करने के बाद तेज गेंदबाज ने खुद यह बात स्वीकार की है कि, बार-बार कोहनी की चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर होना मायूस करने वाला है. लेकिन, वो बतौर टेस्ट क्रिकेटर अपने करियर को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं. क्योंकि अभी वो सिर्फ 26 साल के हैं. ऐसे में उनके पास टेस्ट क्रिकेट में वापसी का अच्छा खासा मौका है.

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) कोहनी की सर्जरी की वजह से 2021 क्रिकेट सीजन से बाहर हो गए हैं. भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के अलावा आर्चर एशेज और टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) में भी नहीं खेल पाएंगे. लेकिन, आगामी वर्ष में मार्च के दौरान उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.

चोट की वजह क्रिकेट को लेकर नहीं बदला मेरा नजरिया- इंग्लिश गेंदबाज

जोफ्रा आर्चर ने कोहनी की सर्जरी के बाद दिया बड़ा अपडेट, बताया- कब क्रिकेट में करेंगे वापसी

हाल ही में इस बारे में जिक्र करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने द डेली मेल के कॉलम में लिखा कि,

“मैं अपनी वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं दिखाऊंगा. उम्मीद है कि मार्च में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार हो जाऊंगा. लेकिन, मैं कोई वादा नहीं कर सकता हूं. जल्द ही मैं विशेषज्ञ से इस पर सलाह लूंगा”.

इसी सिलसिले में आगे कॉलम में Jofra Archer ने लिखा कि,

“जब मुझे यह खबर मिली कि मैं 2021 में क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा. क्योंकि मेरी कोहनी में एक और स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था तो पहली बार में इस बात पर विश्वास करना मेरे लिए मुश्किल था. लेकिन, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सब कुछ किसी वजह से होता है और चोट की वजह से मेरा अपने करियर को देखने का नजरिया नहीं बदलेगा”.

टेस्ट क्रिकेट में वापसी का है लंबा वक्त है

जोफ्रा आर्चर ने कोहनी की सर्जरी के बाद दिया बड़ा अपडेट, बताया- कब क्रिकेट में करेंगे वापसी

26 साल के जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) ने आगे लिखा कि,

“मैंने पहले भी कई बार यही बात दोहराई है कि, टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए बेहद जरूरी है. इसे लेकर मेरी सोच बिल्कुल नहीं बदली है. भारत के खिलाफ एक जरूरी सीरीज से बाहर बैठना निराशाजनक है. साथ ही एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा ना कर पाना भी दुखदायी है. लेकिन, मेरे लिए यही जरूरी है. मैं अभी 26 साल का ही हूं और मेरा सोचना है कि एक टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर मेरे पास काफी लंबा वक्त है”.

इसके साथ ही तेज गेंदबाज ने यह भी खुलासा किया ककि, मई में उनकी कोहनी का दोबारा से ऑपरेशन हुआ था. क्योंकि वह इस समस्या को हमेशा के लिए ठीक करना चाहते थे. ताकि इंग्लैंड के लिए मैच जीतने में मदद कर सकें.