जय शाह

बीसीसीआई के सचिव पद की कमान संभाल रहे जय शाह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल हाल ही में उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष घोषित किया है गया है, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं है. इससे पहले इस पद पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सदस्य नजमुल हसन पापोन थे. लेकिन उन्हें रिप्लेस करते हुए इस पर शाह काबिज हो गए हैं.

जय शाह बने क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष

जय शाह

जय शाह के एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बनने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर देते हुए कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने ट्वीट करते हुए जय शाह को बधाई दी है. साथ ही उनकी तारीफ भी की है. मौजूदा समय में ‘ अरूण बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं.

उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जय शाह को नए पद की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि,

‘एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में जय शाह को ढेर सारी बधाईयां. मुझे विश्वास है कि उनकी अध्यक्षता में एसीसी अधिक ऊंचाइयों को छुएगा, और पूरे एशियाई फील्ड के प्लेयर्स को लाभ होगा. सफल कार्यकाल के लिए मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं.’

साल 2018 में भारत ने जीता था एशिया कप का खिताब

जय शाह

बता दें कि आखिरी बार एशिया कप साल 2018 में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था. इस दौरान टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश की टीम को करारी शिकस्त देते हुए एशिया कप के खिताब पर शानदार कब्जा किया था. खास बात तो यह है कि 2018 में भारत ने इस खिताब को रोहित शर्मा की अगुवाई में जीता था.

इसके अलावा साल 2020 में एशिया कप होना था. लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इसे टाल दिया गया था. लेकिन अब यह आयोजन 2021 में होगा.

एशियन क्रिकेट काउंसिल के कुल 25 सदस्य हैं

जय शाह

दअसल जिस पद के लिए जय शाह चुने गए हैं, वो एशियाई क्रिकेट काउंसिल एक क्रिकेट संगठन है. इसकी स्थापना 1983 में की गई थी. इस संगठन का मुख्य मकसद एशिया में क्रिकेट को उंचे स्तर पर ले जाने जाने के साथ उसका विकास करना है. मौजूदा समय में इस संगठन में 25 देश इसके सदस्य हैं.