ravichandran ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेजबानों ने 364 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा। इस दौरान भारत की ओर से मैदान पर उतरे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम में सबसे ज्यादा इस साल शून्य पर कौन आउट हुआ है, इस लिस्ट में टॉप पर कप्तान विराट कोहली का नाम मौजूद है।

जसप्रीत बुमराह 5 बार हो चुके हैं शून्य पर आउट

jasprit bumrah

नॉटिंघम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 28 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया था। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले शून्य पर ही पवेलियन लौट गए।

इस साल यानि 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो बुमराह सबसे अधिक 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं ओवरऑल टेस्ट में 12 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

दूसरे नंबर पर आते हैं विराट कोहली

jasprit bumrah

Jasprit Bumrah का शून्य पर ज्यादा बार आउट होना उतना चौकाने वाला नहीं है, क्योंकि वह एक गेंदबाज हैं और उनका पहला काम अपनी टीम के लिए विकेट चटकाना है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस साल 2021 में बुमराह के बाद जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुआ है, वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। जी हां, कोहली इस साल अब तक 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं। नॉटिंघम टेस्ट में तो कोहली, जेम्स एंडरसन के सामने गोल्डन डक पर आउट हुए थे।

बुमराह के बाद कोहली हैं, जो सबसे अधिक बार जीरो पर आउट हुए हैं। हालांकि उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 42 रन बनाए। इसके अलावा इस साल केएल राहुल, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर सभी 2-2 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।