भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरू होने वाली है जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. इस टीम में कई चौंकाने वाले नाम शामिल किये गए हैं. इससे पहले टीम ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात दे चुकी है वहीं वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भी टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहना है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद टीम का मनोबल और भी ऊंचा हुआ है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंगूठे में चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे जबकि पहला टेस्ट भी नहीं खेलेंगे. हालांकि जसप्रीत बुमराह को भारत के 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि बुमराह ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की वेवसाईट पर कहा कि- “एक यूनिट के रूप में भारतीय टीम काफी मजबूत है और हर कोई इस बात की खुश है. भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का खूब आनंद लेते हैं, टीम में किसी भी प्रकार की जलन या भेदभाव जैसी कोई भी बात नहीं है. जब टीम अच्छा करती है तो सब कोई खुश होते है.”
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय टीम जनवरी 2016 के बाद पहली बार वनडे सीरीज हारी है, लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का मानना है कि हार के बाद भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मनोबल अभी भी ऊँचा है और खिलाड़ियों का पूरा ध्यान अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप पर है.
बुमराह का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले 2-3 सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब सभी का लक्ष्य अगले साल होने वाले विश्वकप पर टिका हुआ है और भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं.