Jasprit Bumrah - Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट की खबर ने टीम इंडिया की चिंता में इजाफा कर दिया है। 8 अगस्त को बीसीसीआई के द्वारा UAE में आयोजित होने वाले एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था।

जिसमें जसप्रीत को चोट के चलते शामिल नहीं किया गया है। लेकिन अब दायें हाथ के तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद भारतीय टीम को टी20 विश्वकप 2022 के लिहाज से भी बड़ा झटका लग सकता है।

Jasprit Bumrah को सता रही है पुरानी चोट

Jasprit Bumrah will likely miss the ICC T20 World Cup 2022 due to a back injury, reports. A big blow to the Indian team. -

जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को साल 2019 की एक पुरानी चोट परेशान कर रही है। इन्साइड स्पोर्ट्स को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कथित रूप से बुमराह के फिटनेस संबंधित मामले में बताया है कि ये एक चिंता का विषय है। लेकिन उनकी रिकवरी के लिए बोर्ड उन्हें उच्च कोटी कि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगा। अधिकारी ने कहा,

“जसप्रीत बुमराह रिहैब के लिए वापस आ गए हैं और उन्हें उपलब्ध सर्वोत्तम चिकित्सा सलाह मिलेगी। समस्या यह है कि यह उनकी चोट पुरानी है और यही चिंता का विषय है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास अब बेहद कम समय बचा है और उन्हें यह चोट सबसे खराब समय में लगी है। हम उनकी हालत पर करीब से नजर रखे हुए हैं।”

Jasprit Bumrah की गैरमौजूदगी में कमजोर नजर आ रही है टीम इंडिया

Team India fast bowler Jasprit Bumrah talks about bio bubble fatigue and difficulties after defeat against New zealand in T20 world cup 2021 - Latest Cricket News - IND vs NZ: न्यूजीलैंड

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी क्रम की रीढ़ है। उनकी गैर मौजूदगी में एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का गेंदबाजी अटैक काफी साधारण नजर आ रहा है। क्योंकि इस समय हर्षल पटेल भी चोट के चलते टीम से बाहर है और अनुभवी गेंदबाज के तौर पर सिर्फ भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह दी गई है। टीम के अन्य तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और आवेश खान है जो कि फिलहाल इंटरनेशनल स्तर पर खुद को साबित करने की होड़ में है।

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का दल 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।