ENG vs IND 2022
ENG vs IND 2022: Jasprit Bumrah

इंग्लैंड में खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमण के चलते टीम से बाहर हो गए. जिसके बाद टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस टेस्ट मैच के लिए कप्तान निर्धारित किया गया. जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर कमाल कर दिया. बुमराह ने 5वें टेस्ट मैच में 16 गेंदों में 31 रन बनाकर इतिहात रच दिया.

Jasprit Bumrah ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड

 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वैसे तो गेंदबाज के तौर पर विश्व भर में जाना जाता है. उनकी शानदार गेंदबाजी के चर्चे पुरे किकेट जगत में है, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में जिस अंदाज से बल्लेबाजी की है. हर कोई उनकी बैटिंग का दिवाना हो गया है. बूम बूम के नाम से मशहूर बुमराह 16 गेदों में 31 रनों की पारी खेलकर बतौर कप्तान 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बुमराह ने बतौर कप्तान 10 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया. वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) के नाम था. जिन्होंने साल 1976 में टेस्ट मैच में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए 30 रन बनाए.

बुमराह ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दिखाया जलवा

Jasprit Bumrah - ENG vs IND Test
Jasprit Bumrah

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. वहीं कप्तान बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इस सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. मैच के दूसरे दिन खेलने आई इंग्लैंड की टीम बुमराह की गेंदबजी के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों आउट कर उलटे पैर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसमें से 3 विकेट कप्तान बुमराह के नाम रहे. उन्होंने 11 ओवरों में 35 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...