भारत से वनडे सीरीज हारने के बाद जैसन होल्डर ने कह दी ये बड़ी बात
pic credit: Getty images

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गये सीरीज के पांचवे व आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में भारत के हाथों मिली हार के साथ ही वेस्ट इंडीज ने सीरीज बराबर पर ख़त्म करने का मौका भी गँवा दिया | बता दें भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज थी जिसमे एक वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था , और एक मैच वेस्ट इंडीज ने जीता था ऐसे में यदि ये मुकाबला जीत जाती तो सिरीज बराबर हो जाती |

मौके को भुनाने में रहे नाकाम-

भारत से वनडे सीरीज हारने के बाद जैसन होल्डर ने कह दी ये बड़ी बात
photo credit : Getty images

वेस्ट इंडीज की शुरुआत भारत के मुक़ाबले बेहतर रही थी . टीम की सलामी जोड़ी एविन लुईस और काइल होप में 39 रनों की साझेदारी हुई, जबकि भारत का पहला विकेट मात्र 5 रन पर गिर गया था | इसके अलावा काइल होप भी 46 रन बनाकर आउट गये, जबकि उनके पास अपना पहला अर्धशतक व उसे शतक में तब्दील करने का मौका था, मगर उन्होंने ये मौका भी छोड़ दिया और जल्दबाजी में गलत शॉट खेल कर आउट हो गये |

पूरे मैच में छाई रही भारतीय टीम –

भारत से वनडे सीरीज हारने के बाद जैसन होल्डर ने कह दी ये बड़ी बात
pic credit: Getty images

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों फाइनल में मिली शिकस्त को भुला कर टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया | पहला मैच बारिश से धुलने के बाद रद्द हुआ तो इंडिया ने उसकी कसर दुसरे मैच में पूरी की और दुसरे मैच में विन्डीज को 105 रनों से हराया, वहीं तीसरे मैच में इंडियन टीम ने वेस्ट इंडीस को 93 रनों से हराया , हलांकि चौथा मैच वेस्ट इंडीज जीतने में सफ़ल रहा और भारत को 11 रनों से हर दिया, लेकिन पांचवे और आखिरी मैच में भारत ने 8 विकेट से पटखनी देकर सीरीज अपने नाम की . अजिंक्य रहाणे को सबसे अधिक रन बनाने के कारण मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया |

जेसन ने कहा इस लिहाज से अच्छी साबित हुई यह सीरीज –

भारत से वनडे सीरीज हारने के बाद जैसन होल्डर ने कह दी ये बड़ी बात
pic credit: GETTY IMAGES

मैच के बाद वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि हमने शुरुवात तो अच्छी की, लेकिन उसे कायम नही रख सके, मुझे पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ी इससे सबक लेंगे | मैं वो सब करता हूँ जो कर सकता हूँ  | यह भारत के मुकाबले पूरी तरह से नौसिखिया टीम साबित हुई | उम्मीद है आगे समय के साथ टीम सीखेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी | पिच पूरी सीरीज में बेहतर रही हालांकि हमारे गेंदबाजो  ने सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया केवल इस लिहाज से यह सीरीज हमारे लिए अच्छी रही | लय बरकरार रखने के लिए अभी बहुत मेहनत की जरूरत है |