Jarvo

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर जारवो (Jarvo) नाम के फैन ने क्रिकेट मैदान पर एंट्री की और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस बार तो जोरवो गेंद लेकर मैदान में पहुंचे और वह उमेश यादव की जगह गेंद फेंकते भी नजर आए। इससे पहले भी कई मौकों पर जारवो को मैदान पर घुसते और फिर जबरदस्ती बाहर निकालते देखा गया है।

गेंदबाज की तरह जारवो ने मारी मैदान पर एंट्री

भारतीय टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का चौथा मैच ओवल में खेला जा रहा है। अब एक बार फिर मैदान पर Jarvo नाम के फैन ने एंट्री की और इस बार वह गेंद लेकर मैदान पर आए थे और ऐसा लगा कि वह गेंदबाजी करना चाहते थे।

ये घटना इंग्लिश पारी के 34वें ओवर में घटी जिसे उमेश यादव कर रहे थे। जैसे ही उमेश इस ओवर की तीसरी गेंद डालने के लिए तैयार थे तभी ज़ारवो तेज़ रफ्तार के साथ मैदान में घुस आए। इस बार उनके हाथ में गेंद थी और वो बकायदा एक गेंदबाज़ के रूप में रनअप लेकर गेंद डालते हुए दिखे। इस दौरान वो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े जॉनी बेयरस्टो से भी जा भिड़े जिसके बाद बेयरस्टो का पारा बढ़ता हुआ दिखा। हालांकि, एक बार फिर ज़ारवो को सिक्योरिटी पकड़ कर बाहर ले गई। वैसे इस सीरीज में अब तक चौथा ही मैच हो रहा है और जारवो तीन बार मैदान में घुस चुके हैं।

लॉर्ड्स और हेडिंग्ले से बैन हुए Jarvo

Jarvo

इंग्लैंड में मौजूद ये क्रिकेट फैन बार-बार खेल में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इसलिए Jarvo को पहले ही लॉर्ड्स और हेडिंग्ले के मैदान से बैन कर दिया गया है और अब शायद उन्हें ओवल से भी बैन किया जा सकता है। बताते चलें, मैच के दिन का पहला सेशन इंग्लिश बल्लेबाजों ने अपने नाम कर लिया।

शुरुआत में भारत को 2 विकेट मिले, लेकिन फिर ओली पोप व जॉनी बेयरस्टो के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है, जो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रही है। इंग्लैंड का स्कोर 139-5 पहुंच चुका है और भारत को विकेट की दरकार है।