James Neesham

James Neesham: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जिमी नीशम ब्लैक कैप्स के सर्वश्रेष्ठ विकल्प व्हाइट बॉल ऑलराउंडर हैं. उन्होंने 2019 के वनडे विश्वकप और 2021 के T20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के लिए अहम भूमिका निभाई है. हालांकि अब नीशम (James Neesham) को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी अपडेट यह सामने आ रही है कि शुक्रवार 13 मई को वह न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो जाएंगे.

James Neesham होंगे न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के राष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

James Neesham

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जेम्स नीशम (James Neesham) को कीवी टीम के वनडे फॉर्मेट से बाहर कर दिया जाएगा. जिसके चलते वह बस T20 फॉर्मेट में ही टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आएंगे. आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का नेशनल कॉन्ट्रैक्ट तीनों फॉर्मेट में एक संयुक्त रैंकिंग पर दिया जाता है. जिसमें से टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा सबसे ज़्यादा माना जाता है.

ऐसे में नीशम सिर्फ T20 क्रिकेट खेलते हुए ही नज़र आएंगे तो अन्य खिलाड़ी जो उनसे ज़्यादा फॉर्मेट में कीवी टीम को रिप्रेजेंट कर रहे होंगे, वह उनसे आगे निकल जाएंगे. नीशम पिछले कुछ समय से काफी कम वनडे मैचों में नज़र आए हैं. 2019 के वनडे वर्ल्डकप के बाद उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए सिर्फ 7 वनडे मैच खेले हैं. ऐसे में वह अब टीम के फर्स्ट चॉइस वनडे प्लेयर नहीं नज़र आ रहे हैं.

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में यह खिलाड़ी करेगा नीशम को रिप्लेस

Michael Bracewell

वेलिंगटन के कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज़ माइकल ब्रेसवेल न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जेम्स नीशम को रिप्लेस कर सकते हैं. उन्हें हाल ही में ज़बरदस्त डोमेस्टिक सीज़न के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ न्यूज़ीलैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.

इसके अलावा कीवी टीम के घातक लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज़ पटेल, जो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे, वह भी इस बार टीम के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले साल उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया था.