रिकॉर्ड-10

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देती नजर आ रही हैं। मैच का तीसरा दिन शुरु हुआ, जिसमें जेम्स एंडरसन ने गेंद फेंकते ही इतिहास रच दिया। जी हां, James Anderson टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपना एक ओवर लगभग 21 घंटे और 28 मिनट तक चला। हालांकि इस ओवर के लंबे होने की वजह बारिश रही, लेकिन वजह कुछ भी हो, लेकिन अब एंडरसन टेस्ट में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।

James Anderson ने फेंका सबसे लंबा ओवर

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे नॉटिंघम टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन (James Anderson) का जलवा कायम है। मैच के तीसरे दिन उन्होंने शार्दुल ठाकुर को आउट करते ही अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा एंडरसन तीसरे दिन के मैच शुरु होते ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

दरअसल, एंडरसन ने अपने 14वें ओवर की पहली गेंद 6.58 मिनट पर फेंकी, दूसर गेंद 8.45 मिनट पर फेंकी, तीसरी गेंद 9.28 मिनट पर फेंकी, चौथी गेंद 9.29 मिनट पर फेंकी। इसके बाद खराब मौसम व बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया और एंडरसन का ये ओवर बचा रहा। जिसके बाद उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद मैच के तीसरे दिन 3.30 बजे फेंकी। इस तरह वह सबसे लंबा टेस्ट ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।

एंडरसन ने छोड़ा कुंबले को पीछे

James Anderson

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज James Anderson ने भारत की पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले 619 विकेट से आगे निकल गए हैं। जी हां, एंडरसन के नाम अब 621 विकेट दर्ज हो गए हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा वह टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं।

एंडरसन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 163 मैचों में 621 विकेट लिए हैं। बता दें, इस मैच में एंडरसन ने विराट कोहली का बड़ा विकेट लिय था और उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया था।