IPL 2022

Ishant Sharma: साउथ अफ़्रीका के दौरे में गेंदबाज Ishant Sharma एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए थे। उसके बाद आईपीएल 2022 में भी टीमों की पसंद नहीं बन पाए। इशांत शर्मा Ishant Sharma ने पहले खुद को रणजी ट्रॉफी 2022 से अलग कर लिया था। वे दिल्ली टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब उन्होंने फैसला बदला है।Ishant Sharma इस साल परियोजित होने वाली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे Ishant Sharma

Ishant Sharma

साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद अब Ishant Sharma आईपीएल 2022 में भी नहीं खेल पाएंगे। लेकिन अब खबर है कि इशांत शर्मा रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली की टीम का रणजी ट्रॉफी 2022 का पहला मुकाबला 17 फरवरी से तमिलनाडु में खेला जाएगा। हालांकि इशांत शर्मा यह मैच नहीं खेल पाएंगे। वे अभी पांच दिन के क्वारंटीन में हैं और दूसरे मुकाबले से टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगे इससे पहले इशांत शर्मा ने खुद को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए अनुपलब्ध बताया था।

वहीं भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश ढुल रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। ढुल अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान थे। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी दूसरे मैच से दिल्ली के लिए उपलब्ध होंगे। इशान्त शर्मा रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे।रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का दूसरा मैच झारखंड से 24 फरवरी से शुरू होगा।

वहीं तीसरा और आखिरी मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ होगा। दिल्ली टीम से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘इशांत आज आ रहे हैं। वह दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे. बेहतर होता अगर दोनों तेज गेंदबाज पहले ही मैच से टीम के साथ होते लेकिन उनका स्वागत है और इससे टीम मजबूत होगी।’ इशांत शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने टेस्ट सीरीज में खेलना तय नहीं है।  ऐसे में वे रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम के साथ रहना चाहते हैं।

क्यों बदला इशान्त ने अपना फैसला?

Ishant Sharma

दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इशांत ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर अपना मन बदल लिया। उन्होंने कहा,

‘अगर वह रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे तो फिर किस टीम के लिए खेलेंगे। नेशनल सेलेक्टर्स अगर उनके बारे में सोचते हैं उसके लिए भी उन्हें खेलना होगा। अगर उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिल जाता तो वह शायद रणजी नहीं खेलते।’