IND vs ENG: अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जानिए क्यों प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए ईशान किशन

अपने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाकर सबकी नजरो में छाए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कुल दो मैच खेले। पहले मैच में 32 गेंद में 56 रन बनाने वाले किशन ने अपने दूसरे और सीरीज के तीसरे मैच में सिर्फ 4 रन पर आउट हो गये। इस विकेट कीपर बल्लेबाज को करो या मरो वाले चौथे मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। लेकिन, हम आपको बताएंगे कि अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज को आखिर क्यों टीम में शामिल नहीं किया गया है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) को हुई है ग्लोइंग इंजरी

ईशान किशन Ishan Kishan

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पहले ही मैच में 5 छक्के लगाकर साबित कर दिया था कि आखिर कैसे यह खिलाड़ी आईपीएल (IPL) 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बना। चौथे टी20 मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान किशन को ग्रोइन इंजरी हो गई है।

जिसकी वजह से वो खेलने में असमर्थ हैं। यही कारण है कि अभी उन्हें आराम दिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में मध्यक्रम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभालेंगे। आपको बता दें कि सूर्यकुमार ने भी दूसरे टी20 मैच में डेब्यू किया था। लेकिन, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

क्या है ग्रोइन इंजरी

खिलाड़ी के कभी-कभी ज्यादा खेलने से या गेंद लगने से खिलाड़ी को जांघ में चोट लग जाए तो उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है। इसको और आसान भाषा में समझें तो यह चोट शरीर के ऊतकों से जुड़ी होती है। चमड़े के नीचे के ऊतक मांसपेशियों से अलग हो जाते हैं। तो शरीर का उस हिस्से में चुभन सी महसूस होने लगती है। वैसे आपको बता दें कि यह इंजरी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। यही इंजरी इस समय ईशान किशन (Ishan Kishan) को हुई है.