Irfan pathan make suresh raina april fool prank video
Irfan pathan make suresh raina april fool prank video

Irfan Pathan: मिस्टर आईपीएल के नाम से चर्चाओं में रहने वाले सुरेश रैना इस बार अनसोल्ड रहे. इस बार आईपीएल 2022 बड़े टूर्नामेंट में खेलने के बजाय वो कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर सुरेश रैना (Suresh Raina) और इरफान पठान (Irfan Pathan) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इरफान पठान मिस्टर आईपीएल की बातों से काफी निराश दिखाई दे रहे हैं. आगे वीडियो में क्या होता है इसके बारे में आपको हम बता देते हैं.

लाइव शो में इरफान ने रैना को शो छोड़ने की दी धमकी

 Irfan Pathan threatens Raina to leave the live show

दरअसल आईपीएल 2022 में भले ही रैना नहीं बिके. लेकिन, इस सीजन से वो कमेंट्री के तौर पर जरूर जुड़े हैं और फैंस को अपने इस नए टैलेंट से रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में टीम के पूर्व दिग्गज रैना की बातों से आहत नजर आ रहे हैं. लेकिन, जो होता है उसे देखने के बाद तो आप खुद भी अपने आपको हंसने से नहीं रोक पाएंगे. 1 अप्रैल की बात है जब सुरेश रैना और इरफान आईपीएल के बॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में एक्सपर्ट के तौर पर बातचीत कर रहे थे.

इसी दौरान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सुरेश रैना को अप्रैल फूल बनाने का प्लान बनाया और बातचीत के दौरान रैना की बातों में प्रीति जिंटा का नाम सुनने के बाद उनसे दुखी होने का ड्रामा करने लगे. इतना ही नहीं मजे-मजे में उन्होंने तो तुरंत लाइव शो को छोड़कर जाने की धमकी तक दे दी. वहीं दिग्गज पूर्व क्रिकेटर की प्लानिंग से पूरी तरह अनजान सुरेश रैना ने उन्हें मनाया और किसी तरह वापस बुलाया. अब दोनों का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों का कारण बन गया है.

रैना को अपने ही जाल में फंसाकर पूर्व क्रिकेटर ने बनाया अप्रैल फूल

 Irfan pathan make suresh raina april fool

आप इस वायरल हो रही वीडियो में खुद देख सकते हैं कि कैसे इरफान पठान (Irfan Pathan) पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मैच चल रहे मैच को लेकर अपनी पसंदीदा टीम पंजाब किंग्स के बारे में तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में रैना भी उनकी इन्हीं बातों में हामी भरते हुए पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का नाम लेते हैं. इसके बाद तो जो ड्रामा होता है वो आप वीडियो में साफ देख सकते हैं.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बस रैना के इसी बात का फायदा उठाते हैं और मौके पर ही चौका जड़ते हुए उन्हें आसानी से अप्रैल फूल बना देते हैं. वहीं बात करें शुक्रवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच की तो एक्सपर्ट की पसंद मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं केकेआर के लिए जीत के हीरो आंद्रे रसेल बने. उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत कोलकाता इस मैच को जीतने में कामयाब रही.