इरफान पठान को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर किया बाहर तो इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे को पहली बार मिली टीम में जगह

भारतीय टीम की गेंदबाजी को कभी विश्व में चमकाने वाले इरफान पठान की जगह आज घरेलू टीमों में भी नहीं है. भारत के बेहतरीन स्विंग गेंदबाज इरफान पठान को बड़ोदा चयनकर्ताओं ने एक बार नजरंदाज कर दिया है. चयनकर्ताओं ने यह दूसरी बार है जब पठान के साथ ऐसा सुलूक किया है, इससे पहले रणजी में आश्चर्यजनक रूप से बाहर कर दिया गया था. यही नहीं मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में कभी गेंदबाजी के अगुआ रहे मुनाफ पटेल को भी शामिल नहीं किया है. 

बीच रणजी मैच से कप्तानी छीन ली थी-

इरफान पठान को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर किया बाहर तो इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे को पहली बार मिली टीम में जगह

इरफान पठान बड़ोदा टीम के कप्तान थे, उनकी अगुवाई में टीम को अक्टूबर से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी खेलनी थी. लेकिन बीच सत्र से उनसे न केवल टीम की कप्तानी छीन ली गयी थी, बल्कि टीम से बाहर कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने उनसे कप्तानी छीन दीपक हुड्डा को कप्तान बनाया था.

अब चयनकर्ताओं ने सैयद मुस्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी उन्हें जगह नहीं दी है, जबकि पिछले वर्ष वह टीम के कप्तान थे. इस टीम की कमान दीपक हुड्डा को दी गयी है. ट्रॉफी 7 जनवरी से शुरू होगी.

नयन मोंगिया के बेटे ने बनाई जगह-

इरफान पठान को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर किया बाहर तो इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे को पहली बार मिली टीम में जगह

बड़ोदा के चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ी को किनारे करना शुरू कर दिया है. उनका ध्यान युवा खिलाड़ियों पर है, इसी लिए उन्होंने दीपक हुड्डा की कप्तानी में कई युवा खिलाडियों को मौक़ा दिया है.  भारत के पूर्व खिलाड़ी रहे नयन मोंगिया के बेटे मोहित मोंगिया को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्हें पहली बार बड़ोदा टीम से छोटे फॉर्मेट में खेलने को मिलेगा. इसके आलवा निनाद राठवा और उर्विल पटेल को मौक़ा मिला है.

यूसुफ पठान ने किया खेलने से इंकार-

इरफान पठान को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर किया बाहर तो इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे को पहली बार मिली टीम में जगह

युसूफ पठान ने इस फॉर्मेट में खेलने से मना कर दिया, वह इन दिनों मेडिटेशन कर रहे हैं, वह इसे और आगे बढाना चाहते हैं, इस लिए उन्होंने इसकी जानकारी नियम अनुसार बीसीसीआई को दे दी.

बड़ोदा टीम-

दीपक हुड्डा (कप्तान), अतित सेठ, केदार देवधर, स्वप्निल सिंह, विष्णु सोलंकी, धीरन मिस्त्री, क्रुणाल पंड्या, अभिजीत करंबेलकर, शोएब ताई, लुकमन मेरीवाला, ऋषि अरोथ, ध्रुव पटेल, मोहित मोंगिया, निनाद राठवा, उर्विल पटेल