Irfan Pathan

Irfan Pathan: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 अब समाप्त हो गया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है. वह ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज़ के बाद दूसरी टीम भी बन गई है.

इसके साथ ही विश्वकप के दौरन स्टैंड्स में बैठे फैंस भी खूब वायरल हुए हैं. तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आखिर उन्हें वायरल करने के पीछे किसका हाथ. इस बात का खुलासा खुद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने किया है.

Irfan Pathan ने वायरल करने वाले शख्स का किया खुलासा

Irfan Pathan-Camera man

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और मौजूदा कॉमेंटेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह उस शख्स का खुलासा कर रहे हैं, जो वर्ल्डकप के दौरान स्टैंड्स में बैठे फैंस को वायरल करता है. पठान उस वीडियो में एक कैमरामैन के साथ नज़र आ रहे हैं. इरफान उस वीडियो में कहते हैं कि,

“ये वही आदमी है जो लोगों को वायरल करता है.”

हालांकि इसके बाद वीडियो में कैमरामैन कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि इनकी बातों में मत आओ, ऐसा कुछ नहीं है. वहीं अब इरफान पठान (Irfan Pathan) की इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता फाइनल मुकाबला

England Cricket Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर फ़ाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि असरदार भी साबित हुआ. पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बोर्ड पर लगा पाए.

जिसमें इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ 3 विकेट लेने वाले सैम करन रहे. वहीं आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं इसके बाद इंग्लैंड टीम ने बल्लेबाज़ी के दौरान शुरुआती लम्हों में ज़रूर कुछ विकेट गंवाए. लेकिन उसके बाद बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के चलते इंग्लैंड को एक बार फिर T20 विश्वकप का खिताब जितवा दिया. उन्होंने नाबाद 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं मोईन अली ने भी अंत में कुछ अच्छे शॉट लगाए.

यह भी पढ़े: शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर दागे सवाल, कहा- ‘अब मैं उसे कप्तानी करते नहीं देख सकता…’