RCB - IPl 2023 Mini Auction
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारिया शुरू हो चुकी है। खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदने की प्रक्रिया यानि मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में होना है। इसके लिए सभी 10 टीमो ने पिछले महीने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट बीसीसीआई को सौप दी है। वहीं बीसीसीआई ने नीलामी से पहले 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर दिया है। जिसमें से केवल 87 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।

वहीं आरसीबी ने भी इस साल 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। फिलहाल, आरीसीबी के पास अभी 7 स्लॉट खाली है। जिसमें से 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है। इस समय आरसीबी के पर्स में 8.75 करोड़ रूपये बचे हुए। आईए नजर डालते उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनके ऊपर बेंगलूरू की फ्रेंचाईजी बोली लगाना चाहेंगी।

सैम करन

IPL has made sam curran's game stronger than ever says england's stand in coach graham thrope

इग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और सटीक लाइन और लेंग्थ के लिए जाने जाते है। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम को खिताब जीताने में करन का बहुत अहम योगदान रहा था। उन्हें टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था।

वहीं इस साल भारत में आईपीएल (IPL 2023) मिनी ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन में बेंगलूरू की टीम इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी। पिछले साल बेंगलूर के पास अंतिम ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए एक भी ऑलराउंडर ऐसा नही था जो मैच को फिनिश कर सके है। इसी वजह से आरसीबी इस खिलाड़ी के ऊपर अपना देांव खेल सकती है।

उन्होंने अभी तक  2019 से 2021 के बीच में कुल 32 मुकाबले खेले है। 23 पारियो में बल्लेबाजी करते हुए 149.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए337 रनबनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इतने ही मुकाबले की 31 पारियों में 9.21 के इकॉनोमी रेट से 32 विकेट चटके है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse