5 युवा खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में किये प्रदर्शन का अब तक नहीं मिला कोई फल
3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

3. श्रेयश गोपाल

5 युवा खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में किये प्रदर्शन का अब तक नहीं मिला कोई फल

श्रेयस गोपाल 2019 के आईपीएल में 14वें मैच के दौरान घातक बॉलिंग की और ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे. श्रेयस को पहली बार मुंबई इंडियंस ने साल 2014 में हुए ऑक्शन में 10 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था. 2018 में राजस्थान ने श्रेयस को 20 लाख रुपए में खरीदा था. बचपन में क्रिकेट खेलने के चक्कर में वे कई बार स्कूल से क्लासेज बंक कर देते थे.

बतौर स्पिनर, अनिल कुंबले मेरे रोल मॉडल रहे हैं. बचपन में उनके एक्शन को कॉपी करने की कोशिश करता हूँ. लोग कहते हैं कि मैं अब भी उनकी तरह बॉलिंग करता हूं लेकिन मौजूदा वक्त में जैसे बॉलिंग करता हूं वह नेचुरल ज्यादा है और कॉपी कम.

मुंबई इंडियंस के कोच रहते हुए कुंबले सर से बहुत कुछ सीखने को मिला है जिसे लंबे वक्त तक संजो तक रखूंगा. श्रेयस गोपाल ने 31 मैच खेले हैं जिनमें 19.37 के औसत से उन्होंने 38 विकेट झटके हैं. वहीं स्ट्राइक रेट 15.5 रहा हैं.

3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse