2. स्टीव स्मिथ
अब तक आईपीएल में 3 फ्रेंचाइजियो की कप्तानी कर चुके दिग्गज स्टीव स्मिथ को एक बार नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था. आईपीएल 2012 के दौरान वो नीलामी का हिस्सा थे. लेकिन वहां पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को अपने साथ नहीं जोड़ा.
स्टीव स्मिथ की किस्मत ने उनका साथ दिया था. उस आईपीएल सीजन के दौरान सहारा पुणे वारियर्स के खिलाड़ी मिचेल मार्श चोटिल होकर बाहर हुए तो पुणे ने स्टीव स्मिथ को अपने साथ जोड़ लिया. उस आईपीएल 2012 के दौरान स्टीव स्मिथ ने 362 रन बनाये थे.
स्मिथ ने उसके बाद आईपीएल में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सहारा पुणे वारियर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट जैसी टीमों की कप्तानी भी की हैं. स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की टीम से भी जुड़े रहें. अब वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.