भारत की 30 शीर्ष महिला क्रिकेटर टी20 चैलेंज में भाग लेने के लिए गुरूवार को यहां पहुंची, जो ‘मिनी महिला आईपीएल’ के नाम से मशहूर है और जिसका आयोजन शारजाह में चार से नौ नवंबर तक किया जाएगा. टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज ने मुंबई में नौ दिन का क्वारंटाइन किया, जिसमें उनके कई आरटी-पीसीआर परिक्षण कराए गए.
महिला क्रिकेटर टीम पहुंची यूएई
भारतीय पुरुष क्रिकेटरों की तरह महिला क्रिकेटरों को भी ‘बायो-बबल’ में प्रवेश से पहले छह दिन के क्वारंटाइन ने रहना होगा. उनका पहले, तीसरे और पांचवें दिन कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. जिसके बाद उनके लिए बनाए गए जैविक रूप से सुरक्षित माहोल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
टूर्नामेंट की तीन टीमों की अगुआई कप्तान मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर करेगी. टूर्नामेंट से भारतीय महिला क्रिकेट सत्र की भी सुरुआत होगी. जिसमे विदेशी स्टार जैसे डायंड्रा डॉटिन, सोफी एक्सेलस्टोन, डेनियल वाट, चमारी अटापट्टू भी भाग लेंगी.
ऐसी भी बात चल रही हैं कि महिला टीम कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज के लिए यहाँ से श्रीलंका भी जा सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो यह कोविड के चलते मैदान से दूर रहने के बाद उनकी यह पहली सीरीज होंगी.
आईपीएल ने अपने ऑफिसियल हैंडल पर किया ट्वीट
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिसियल हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि
“चलो हमारी लड़किओं के लिए भी सुनते हैं, चमचमाते हुए धुप के लिए चश्मों में मुस्कुराते हुए चेहरे. हेल्लो यूएई सुपरनोवा, ट्रेलब्लेज़र्स और वेलोसिटी पहुच गई हैं. महिलायों की टी-20 चैलेंज के लिए इंतज़ार नही कर सकते.”
Let’s hear it for our girls! ?✨
Hello UAE ??!
The #Supernovas, #Trailblazers, #Velocity have arrived. ??
CANNOT WAIT for #WomensT20Challenge pic.twitter.com/9imeu1EuUL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 22, 2020
टी-20 चैलेंज में यह रहेगी टीमें
सुपरनोवस की टीम : हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), जेमिमा रोड्रिग्स ( उपकप्तान ), चमारी अटापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया ( विकेटकीपर ), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकेरा सेल्मन, अरुणधती रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक.
वेलोसिटी की टीम : मिताली राज ( कप्तान ), वेदा कृष्णामूर्ति ( उपकप्तान ), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा ( विकेटकीपर ), एकता बिष्ट, मेघना सिंह, शिखा पांडे, देविका विद्या, सुश्री दिबयादर्शनी, मनाली दक्षिणी, केसपेरेक, डेनियल वाट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनागा.
ट्रेलब्लेज़र्स की टीम : स्मृति मंधाना ( कप्तान ), दीप्ति शर्मा ( उपकप्तान ), पूनम राउत, ऋचा घोष, हेमलता, नुजहत परवीन ( विकेटकीपर ), राजेश्वरी गायकवाड, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमी खातून, सोफी ,चानथाम, डिएंड्रा डॉटिन, केशवी गौतम.