IPL
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल 2021 पर चर्चा शुरु हो चुकी है। सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन से खिलाड़ियों को खरीदते हुए अपनी-अपनी टीमों को आखिरी रूप दे दिया है। अब फैंस को खिलाड़ी सभी आईपीएल के आगामी सीजन के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उसके आने के साथ ही क्रिकेट के महासंग्राम का काउंट डाउन शुरु हो।

इस बार मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने 145.30 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 59 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। अब आने वाले सीजन में एक बार फिर कई बड़े रिकॉर्ड्स टूटेंगे और नए रिकॉर्ड्स बनेंगे।

ऐसे में क्या आपने कभी सोचना है क्रिस गेल का नाबाद 175 रनों का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर का रिकॉर्ड टूटेगा? यदि टूटेगा, तो कौन सा खिलाड़ी इसे तोड़ने की काबिलियत रखता है? तो आइए इस आर्टिकल में आपको 5 विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रनों के सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड।

5 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं 175 रनों का बड़ा रिकॉर्ड

1- रोहित शर्मा

आईपीएल

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ना केवल एक बेहतरीन कप्तान आईपीएल में साबित किया है। बल्कि जिस तरह वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं, ठीक वैसे ही आईपीएल में भी उनके नाम कईयों रिकॉर्ड दर्ज हैं।

हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल के उन चुनिंदा बल्लेबाजों  में से एक हैं, जो क्रिस गेल के नाबाद 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की ताकत रखते हैं, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि रोहित भी बड़े-बड़े छक्के लगाना पसंद करते हैं।

सलामी बल्लेबाज रोहित आईपीएल में अब तक 200 मैचों में 31.13 के औसत व 130.61 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 5230 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 109 रनों की सर्वश्रेष्ठ शतकीय पारी आई है।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse