IPL में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, लिस्ट में मात्र एक भारतीय खिलाड़ी
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL विश्व का सबसे प्रचिलित T20 लीग में से एक हैं। आज विश्व का हर खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहता हैं। आईपीएल जहाँ हर साल नई युवा टैलेंट दूंढता है तो उसके साथ कई अनुभवी भी इस लीग में अपने जलवे बिकरते है। IPL में जहाँ एक ओर 39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को सफलतापूर्वक लीड करते हैं तो वहीं दूसरी ओर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत मात्र 22 वर्ष के उम्र में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं।

आईपीएल 20 फॉर्मेट की लीग है, इसलिए किसी भी बल्लेबाज के लिए यहाँ शतक जड़ना आसान नहीं होता। कुछ ही ऐसे बल्लेबाज होते हैं जो ये काम कर पाते हैं। आज तक आईपीएल के 14 सीजन में कुल 38 खिलाड़ियों ने शतक जड़े हैं।

इन 38 खिलाड़ियों में कई ऐसे प्लेयर है जिन्होंने काफी उम्र बाद शतक जड़े हैं। आज हम आपको आईपीएल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने शतक जड़े हैं।

IPL में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी :

5. शेन वॉटसन : 36 साल और 340 दिन

IPL में शतक लगाने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, लिस्ट में मात्र एक भारतीय खिलाड़ी

IPL में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की सूची में पांचवा स्थान पर ऑस्ट्रेलिया खिलाडी़ शेन वॉटसन मौजूद हैं। उन्होंने आईपीएल में 36 साल और 340 दिन की उम्र में शतक लगाया था। शेन वॉटसन ने ये उपलब्धी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 2018 IPL के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ हासिल किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करने आई चेन्नई सुपर किंग्स के ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए शेन वॉटसन ने 57 गेंदों में 117 रन की नाबाद पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल करवाया। शेन वॉटसन ने इस पारी में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े।

शेन वॉटसन की इस आतिशी पारी के मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया और आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse