IPL 2021: आईपीएल में अब तक इन खिलाड़ियों को मिले हैं सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच खिताब

IPL 2021 के शुरु होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच क्रिकेट गलियारों में आगामी सीजन की ट्यून तो प्ले हो ही रही है, साथ ही साथ पुराने रिकॉर्ड और आगामी सीजन को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। कोई आईपीएल 2021 की विजेता टीम की भविष्यवाणी करता दिख रहा है, तो कहीं ऑरेन्ज-पर्पल कैप की चर्चा हो रही है।

मगर क्या आप जानते हैं कि आज तक IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन टॉप-6 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार जीते हैं आईपीएल खिताब।

   IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

ipl

1- जब IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की बात होती है, तो उस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स का नाम सबसे ऊपर आता है। जी हां, डिविलियर्स ने 23 बार अब तक मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।

2- इस लिस्ट में दूसरा नाम है यूनिवर्सल बॉस यानि क्रिस गेल का। मौजूदा वक्त में पंजाब किंग्स का हिस्सा गेल ने 22 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

3- आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा 18 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। साथ ही रोहित आईपीएल में सबसे अधिक बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी भी हैं।

ipl

4- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दोनों ने ही अब तक आईपीएल में 17-17 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है और दोनों ही इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

5- इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भी दो खिलाड़ी शेन वॉट्सन व युसुफ पठान हैं, जिन्होंने 16-16 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है। दोनों ही खिलाड़ी अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।