IPL 2022
Prev1 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के बाद सभी टीमें बहुत मज़बूत लग रही हैं. सबने अपनी रणनीतियों के मुताबिक खिलाड़ियों पर बोली लगाई और खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल भी किया है. इस बार फ्रेंचाइजियां विदेशी खिलाड़ियों से ज़्यादा भारतीय खिलाड़ियों के पीछे भागती हुई नज़र आईं.

खासकर भारतीय गेंदबाज़ों के लिहाज़ से ये मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) बहुत ही ज़बरदस्त बीता है. वहीं अगर विकेटकीपर्स की बात करें तो दिनेश कार्तिक, केएस भरत और कई अन्य विकेटकीपर्स को भी नीलामी में खरीदा गया है. तो ऐसे में आइये एक बार नज़र डालते हैं सभी फ्रेंचाइजियों के प्रमुख विकेटकीपर के साथ-साथ बैकअप विकेटकीपर पर भी.

1) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

Rishabh Pant-IPL Mega Auction 2022

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी लंबे समय से टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं, तो ऐसे में कोई दोहराय नहीं है कि आईपीएल 2022 में भी दिल्ली के लिए विकेट के पीछे ऋषभ पंत ही नज़र आएंगे. हालांकि आईपीएल मेगा नीलामी 2022 (IPL Mega Auction 2022) के दौरान दिल्ली ने अपने विकेटकीपर बैकअप के रूप में एक भारतीय विकेटकीपर के साथ-साथ एक विदेशी विकेटकीपर भी खरीदा है.

दिल्ली कैपिटल्स ने केएस भरत और न्यूज़ीलैंड के टिम सेफर्ट को ऋषभ पंत के बैकअप के लिए टीम में शामिल किया है. ग़ौरतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज़ भी हैं, जिसके चलते वे बतौर बल्लेबाज़ भी टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Prev1 of 10
Use your ← → (arrow) keys to browse