टाटा आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) अब समाप्त हो चुका है. 12 और 13 तारीख को बेंगलुरु में खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी. जिसमें खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई है. भारतीय खिलाड़ी से लेकर विदेशी खिलाड़ी, इस मेगा नीलामी में हर एक को भरपूर पैसा मिला है.
विशेष रूप से गेंदबाज़ों ने इस नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है. सभी टीमों ने अपनी सूझबूझ के साथ अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को निशाना बनाया और फिर उनके पीछे पूरी तरह कमिटेड रहे. जिसका सबसे अच्छा उदाहरण ईशान किशन हैं. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर, जो इस बार आईपीएल में सबसे महंगे बिके हैं .
1) ईशान किशन (shan Kishan)
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) के सबसे चर्चित खिलाड़ी ईशान किशन इस मेगा नीलामी के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास में दिग्गज युवराज सिंह के बाद इशान दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि मेगा नीलामी से पहले इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रहा था, कि मुंबई अपने पूर्व खिलाड़ी इशान किशन पर इस मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगाने वाली है. लेकिन इतनी बड़ी बोली लगाएगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था.
ईशान-किशन को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रूपये का खरीदा है. इनसे महंगा इस साल कोई और खिलाड़ी नहीं बिका है. ईशान ने मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में अपना नाम 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ दर्ज करवाया था, जिससे पूरे 13 करोड़ 25 लाख अधिक देकर मुंबई इंडियंस ने एक बार उनको अपने साथ जोड़ लिया है.